सार्वजिनक स्थानों पर शराब का सेवन करते 31 गिरफ्तार
Firozabad News - शिकोहाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसएसपी सौरभ दीक्षित के आदेश पर 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 10 लोग शिकोहाबाद और 21 शहरी क्षेत्र से थे। प्रशासन को...

सार्वजिनक स्थानों पर शराब का सेवन करने से लोग बाज नहीं आ रहे। न तो उनको शराब के ठेकों पर मना किया जाता है और न अंडों के ठेलों पर बैठकर शराब पीने से पुलिस द्वारा रोका जाता। पुलिस ने 31 लोगों को गिरफ्तार किया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने थानों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए तो शिकोहाबाद में 10 लोगों को और शहरी क्षेत्र में 21 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए गिरफ्तार किया। हिन्दुस्तान कई बार प्रशासन को खबरों से चेता चुका है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन किया जाता है तो वहीं, शराब के ठेकों से समय से पहले और रात को बंद होने के समय के बाद भी शराब को बेचा जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।