कार की टक्कर से घायल मासूम की हुई मौत
Fatehpur News - बकेवर में एक पांच वर्षीय बच्चा पड़ोसी गांव की चार पहिया गाड़ी से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...
बकेवर, संवाददाता। पड़ोसी गांव की चार पहिया से टकराकर घायल पांच वर्षीय मासूम बच्चें ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की पुष्टि होते ही माता पिता बहनों सहित परिजनों में चीत्कार मच गई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मासूम का शव गांव पहुंचा तो गमगीन माहौल छा गया।
बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव निवासी पिंटू रैदास उर्फ सुनील का पांच वर्षीय पुत्र राज रविवार की दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। तभी पड़ोसी गांव रसूलपुर की चार पहिया वाहन की टक्कर से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद कार सवार परिजनों के साथ बच्चें को लेकर बिंदकी सीएचसी पहुंचे। जहां उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन बच्चें की बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन सीधा कानपुर हैलट लेकर पहुंचे। जहां पर देर तक उपचार जारी रहा। इस दौरान कार सवार भी मौजूद रहे लेकिन जैसे ही बच्चें की हालत नाजुक देखी मौके से गाड़ी लेकर निकल गए। वहीं सोमवार की भोरपहर मासूम को मृत घोषित किया तो मां सोनी देवी पिता पिंटू तथा दो बड़ी बहन आयुषी, अंशिका फफक पड़े। इकलौता चिराग बुझने से परिजनों में कोहराम मच गया। बकेवर थानाध्यक्ष संगीता सिंह ने बताया अभी तहरीर नही आई है। परिजन जानकारी देते है तो जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।