जुलुस ए मोहम्मदी में दिखा युवाओं का उत्साह
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता भरथना में बड़ी ज़ामा मस्जिद से सोमवार सुबह 9 बजे जुलूस
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 16 Sep 2024 11:57 PM

इटावा। संवाददाता भरथना में बड़ी ज़ामा मस्जिद से सोमवार सुबह 9 बजे जुलूस एक मुहम्मदी नगर के प्रमुख मार्गों पर मुहल्ला स्टेशन रोड़, श्री नगर, अनवर गंज, तिलक रोड़, पुराना भरथना से घूमता हुआ ज़ामा मस्जिद पर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान मौलाना फ़हीम रज़ा, हाफिज अजीम संभली, हाफिज महमूद चिश्ती, हाफिज आरिफ, हाफ़िज़ मोनिस अल्वी, हाजी हारून मुसानी, हनीफ फारूकी, वकील, वाहिद अली, सभासद प्रतिनिधि निहालुद्दीन, बिलाल मुसानी, राशिद, सकील अहमद, इरशाद अली सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।