Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsHealth Department Cracks Down on Quack Doctors in Bakewar

दो झोलाछाप क्लीनिक किये गये सीज, दो मेडिकल स्टोर को नोटिस

Etawah-auraiya News - बकेवर में स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया। बंगाली क्लीनिक और लखना में एक क्लीनिक को सीज किया गया। इस कार्रवाई से झोलाछाप डाक्टरों में हड़कंप मच गया और कई क्लीनिक संचालक भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 19 Nov 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on

बकेवर। कस्बा बकेवर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही अभियान चलाते हुऐ बंगाली क्लीनिक सहित लखना में पुराने नहर पुल पर एक क्लीनिक को सीज किया गया। स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान से झोलाछाप डाक्टरों में हड़कप मच गया। क‌ई क्लीनिक संचालक शटर डाल कर भाग निकले। डीप्टी सीएम‌ओ डा. यतेन्द्र राजपूत द्वारा कस्बा बकेवर व लखना में झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही अभियान चलाते हुऐ दो क्लीनिकों को सीज किया गया। कस्बा बकेवर की औरैया पर मस्जिद के समीप बंगाली क्लीनिक को कार्यवाही करते हुऐ सीज किया गया तो वही कस्बा लखना में पुराने पुल के समीप स्थित अवैध तरीके से चल रहे क्लीनिक को सीज किया गया। बकेवर चकरनगर रोड पर एक मेडिकल संचालक मरीजों का इलाज कर रहा था। मेडिकल संचालक दिनेश चन्द्र राठौर को नोटिस दिया गया बेरीखेड़ा रोड पर स्थित ऊषा क्लीनिक संचालक को नोटिस दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की इस कार्यवाही से झोलाछाप डाक्टर में हड़कप मच गया क‌ई झोलाछाप डाक्टर दुकानों के शटर डाल कर भाग गये। डिप्टी सीएम‌ओ डा यतेन्द्र राजपूत ने बताया कि कस्बा बकेवर में एक बंगाली क्लीनिक को सीज किया गया लखना में एक क्लीनिक को सीज किया गया तथा दो क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें