Farmer Registration Camp in Sabdalpur 44 Completion Achieved इटावा में गांव में कैंप लगाकर कराई फार्मर रजिस्ट्री, फायदे भी बताए, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFarmer Registration Camp in Sabdalpur 44 Completion Achieved

इटावा में गांव में कैंप लगाकर कराई फार्मर रजिस्ट्री, फायदे भी बताए

Etawah-auraiya News - ग्राम पंचायत सब्दलपुर दाउदपुर में फॉर्मर रजिस्ट्री और जीरो पावर्टी के संबंध में चौपाल लगाई गई। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने किसानों से रजिस्ट्री कराने की अपील की। अब तक 38.39% रजिस्ट्री हो चुकी है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 17 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में गांव में कैंप लगाकर कराई फार्मर रजिस्ट्री, फायदे भी बताए

ग्राम पंचायत सब्दलपुर दाउदपुर में फॉर्मर रजिस्ट्री और जीरो पावर्टी के संबंध में चौपाल लगाई गई। जिसमें डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने किसानों से फॉर्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की। इसके साथ ही उससे भविष्य में होने वाले फायदे के बारे में भी अवगत कराया । अभी तक ग्राम पंचायत में 38.39 फीसदी फार्मर रजिस्ट्री कराई गई है। शुक्रवार की देर शाम लगाए गए कैंप मे 32 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है इससे ग्राम पंचायत की फार्म रजिस्ट्री का औसत 44 प्रतिशत हो गया है। सभी किसानों से शत प्रतिशत फॉर्म रजिस्ट्री कराने के लिए कहा गया।इस दौरान जिले के कृषि विभाग के मुखिया आरएन सिंह उप कृषि निदेशक निदेशक इटावा , उप जिलाधिकारी चकरनगर, तहसीलदार चकरनगर जिला कृषि अधिकारी, एडीओ कृषि महेवा हर्ष कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।