इटावा में कृषि अभियंत्रण संकाय अंतिम वर्ष के छात्रों ने मनाया फेयरवेल
Etawah-auraiya News - कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्रों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विक्रम सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ. एन के शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में...

कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज, दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन कैम्पस में किया गया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन विक्रम सिंह व विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता डॉ. एन के शर्मा ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मत्स्य महाविद्यालय के नवनियुक्त अधिष्ठाता डॉ अजीत सिंह ने फेयरवेल को मनाए जाने के औचित्य को समझाया। कार्यक्रम का संचालन तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों मीनाक्षी गौतम, तनिष्क तोमर, प्रिया कुशवाहा, अखिलेश वर्मा ने किया गया। कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के छात्रों ने कविता पाठ, चुटकुले, मिमिक्री और महाविद्यालय में बिताए हुए पलों और अनुभवों को सभी के साथ साझा किया।
इस मौके पर डॉ. के के पटेल सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. खुशबू गुप्ता, इंजीनियर पंकज कुमार, डॉ. श्वेता दुबे, इंजीनियर नीरजा शर्मा, इंजीनियर मलीहा खानम, इंजीनियर कसफ खान, मनीष सहाय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।