गर्मी में खुली बिजली व्यवस्था की पोल, करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं मिल रही निर्बाध आपूर्ति
Etah News - गर्मी के कारण एटा में बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई है। बुधवार रात कोतवाली देहात बिजलीघर से जुड़े 10,500 से अधिक घरों में 5 घंटे की बिजली बाधित रही। इससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी का...

गर्मी में जिले के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण ने करोड़ों के बजट से शहर समेत अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों के बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाई। विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों ही नहीं बल्कि एटा शहर में भी अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कटौती की समस्या को लेकर उपभोक्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शहर से लेकर गांवों तक बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। बुधवार रात कोतवाली देहात बिजलीघर से पोषित होने वाले शहर के 10500 से अधिक घरों की बिजली रात 09 बजे से 02 बजे तक बाधित रही।
भीषण गर्मी में लगातार पांच घंटे बिजली गुल रहने से दो दर्जन से अधिक मोहल्लों के लोगों का गर्मी के कारण बेहद बुराहाल बना रहा। सर्वाधिक परेशानी महिला, बुजुर्ग एवं बच्चों के अलावा बीमार लोगों को उठानी पड़ी। जिन लोगों के घरों पर इर्न्वटर लगे हैं, वह भी लगातार पांच घंटे बिजली न आने के कारण कुछ ही देर में डिस्चार्ज होकर बंद हो गए। जबकि जिन लोगों के घर पर बिजली की दूसरी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। परेशान लोग घरों की छतों और गलियों में घूमते हुए बिजली आने का इंतजार करते रहे। जबकि कुछ लोग संबंधित बिजलीघर जेई मनीष कुमार एवं बिजली घर के कंट्रोल रुम नंबर पर फोन करते रहे। जेई और कट्रोल रूम नंबर अंटेडर ने उपभोक्ताओं की फोन कॉल रिसीव नहीं और सरकारी फोन नंबर को बंद कर लिया। इससे लोगों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दो बजे के बाद बिजली आने के बाद रातभर ट्रिपिंग बनी रही। भीषण गर्मी में रात को पांच घंटे बाधित रही इन मोहल्लों की बिजली बुधवार रात शहर के मोहल्ला नई बस्ती, शिवगंज, प्रेमनगर, बापू नगर, सुनहरी नगर, राधा बिहार, नगला प्रेमी, अवंतीबाई नगर, सुरेंद्र नगर, सुल्तान नगर, साक्षी नगर, उद्देतपुर, नगला चिन्नी, नगला तेली, आनन्दपुरम, अतर सिंह नगर, गंगनपुर, लालपुर, नगला चंदन, बालाजीपुरम, श्रीनगर, कैलाशपुरी, कृष्णा बिहार, श्याम बिहार, कालौनी, रूस्तम नगर, न्यू संजय नगर, पुष्पान्जली वाटिका, द्वारिकापुरी, ट्यूवैल कॉलोनी, अम्बेडकर नगर, यादव नगर, सिविल लाइन, वर्मा नगर, संजय नगर, जेल रोड, जाटवपुरा, भगीपुर, लालपुर, आनन्दपुरी, श्यामनगर, पंजाबपुरा, गांधी मार्केट, अवागढ़ हाउस, शिवपुरी, बगलोश कालौनी आदि मोहल्लों की बिजली लगातार पांच घंटे बाधित रही। गर्मी में लोड अधिक होने के कारण बुधवार रात कोतवाली देहात बिजली के ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया। साथ ही कई स्थानों पर फॉल्ट हो गए। इससे बिजलीघर से पोषित होने वाले क्षेत्रों की बिजली गुल बनी रही। सुबह तक बिजली को ठीक कर लिया गया।-दीपांशु सहाय, एक्सईएन, विद्युत वितरण नगरीय खंड एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।