Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Enjoy helicopter ride during Mahakumbh for only Rs 1296 know how to book

महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज को आसमान से निहारने का मौका, केवल 1296 में हेलीकॉप्टर राइड का आनंद, ऐसे कर सकेंगे बुकिंग

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर जॉयराइड का भी आनंद ले सकेंगे। इसके लिए बस प्रति व्यक्ति 1296 रुपये खर्च करना है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह जॉयराइड 7 से 8 मिनट तक की होगी। 13 जनवरी से डिजिटली इसका शुभारंभ किया जाएगा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, महाकुंभ नगरSun, 12 Jan 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर का भी आनंद ले सकेंगे। इसके लिए बस प्रति व्यक्ति 1296 रुपये खर्च करना है। हालांकि इससे पहले यह किराया 3 हजार रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित था। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह जॉयराइड 7 से 8 मिनट तक की होगी। 13 जनवरी से डिजिटली इसका शुभारंभ किया जाएगा। पर्यटक एवं श्रद्धालु 7 से 8 मिनट में आसमान की ऊंचाई से महाकुंभ क्षेत्र का विहंगम दृश्य देख सकेंगे। इसके अलावा 24 जनवरी से ड्रोन शो का आयोजन भी होगा।

हेलीकॉप्टर जॉयराइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in के माध्यम से की जा सकती है। यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। मौसम साफ रहने पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की उपलब्धता को देखते हुए हेलीकाप्टर लगातार पर्यटकों को आसमान से प्रयागराज का विलक्षण दृश्य दिखायेगा। इसके अलावा योगी सरकार द्वारा पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा वाटर स्पोर्टस एवं एडवेंचर स्पोर्टस में रूचि रखने वाले पर्यटकों को रोमांचकारी अनुभव देने के लिए तैयारी की गयी है। इसके लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में चिह्नित स्थानों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

24 जनवरी से से होगा ड्रोन शो

24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो होगा। इसके अलावा वॉटर लेजर शो समेत अन्य गतिविधियां भी होंगी।

देश के जाने माने 5250 कलाकार विभिन्न मंचों पर देंगे प्रस्तुति

प्रयागराज में स्थापित विभिन्न मंचों से देश के जाने माने कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति भी देगे। इसके अलावा लेजर शो, ड्रोन शो एवं यूपी दिवस से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। महाकुम्भ के गंगा पंडाल पर 16 जनवरी से बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन शुभारंभ करेंगे। समापन प्रस्तुति 24 फरवरी 2025 को मोहित चौहान देंगे।

ये भी पढ़ें:महाकुम्भ 2025: पहले स्नान पर्व के लिए प्रयागराज पहुंचे लाखों श्रद्धालु
ये भी पढ़ें:महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन, स्थापित हुई मूर्ति

देश के दिग्गज कलाकार होंगे शामिल

16 जनवरी को शंकर महादेवन व रविशंकर, 17 जनवरी को महेश काले व विश्व मोहन भट्ट, 18 जनवरी को पार्वती बाउल व विनायक तोरवी, 19 जनवरी को सौनक चट्टोपाध्याय व उल्हास काशालकर, 20 को रामचंद्र व कुमार विश्वास, 21 को कुमार विश्वास व रोनू मजूमदार, 22 को प्रतिभा सिंह बघेल व कुमार विश्वास, 24 को पुरु दधीच, 25 को रवि त्रिपाठी व शोवाना नारायण, 26 जनवरी को साधना सरगम व दीपिका रेड्डी, 27 को मालिनी अवस्थी, 31 को हेमामालिनी व रजनी-गायत्री, 7 फरवरी को डोना गांगुली व योगेश गंधर्व, 8 को कविता कृष्णमूर्ति, डॉ. एल सुब्रमण्यम, 9 फरवरी को सुरेश वाडेकर व सोनल मान सिंह, 10 फरवरी को हरिहरन, 14 फरवरी को नवदीप वडाली व बनाश्री राव, 15 फरवरी को देवमित्रा सेनगुप्ता व रंजना गौहर, 17 फरवरी को नितिन मुकेश व अनिठा गुहा, 21 फऱवरी को कविता सेठ व उमा माहेश्वरी, 23 फऱवरी को कैलाश खेर व शर्मिला विश्वास, 24 फरवरी को मोहित चौहान समेत कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें