Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Drunk men beat an old man to death when he refused to give them water

नशे में धुत शराबियों ने मचाया उपद्रव, पानी देने से मना करने पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर की हत्या

महोबा में शनिवार को नशे में धुत शराबियों ने एक घर में घुसकर उपद्रव मचाया। शराब में मिलाने के लिए पानी न मिलने पर बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। उसकी लात-घूंसो से पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, महोबाSat, 15 March 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
नशे में धुत शराबियों ने मचाया उपद्रव, पानी देने से मना करने पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर की हत्या

यूपी में महोबा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शनिवार को नशे में धुत शराबियों ने जमकर उपद्रव मचाया। शराब में मिलाने के लिए पानी न मिलने पर एक घर में घुसकर बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। उसकी लात-घूंसो से पिटाई कर दी। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

ये घटना खरेला क्षेत्र के मानिक मोहाल का है। पुलिस उप अधीक्षक रविकान्त गौड़ ने बताया शनिवार को विजय नामक एक युवक अपने साथियों सहित मोहित के घर के दरवाजे पर बैठा शराब पी रहा था। इस दौरान आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने मोहित से पीने का पानी मांगा। मोहित ने उन्हें शराब पीने के लिए पानी देने से मना कर दिया। इस बात से विजय और उसके दोस्त भड़क गए और उन्होंने घर में घुस कर मोहित और उसके परिजनों पर हमला बोलते हुए लाठी -डंडों और लात-घूंसो से जमकर मारपीट की।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि घर के बाहर लड़ाई-झगड़े की आवाजें सुन मोहित के 75 वर्षीय बाबा राम सनेही बाहर निकल आये और उन्होंने बीच बचाव करते हुए विवाद शांत कराने की कोशिश की। लेकिन नशे में बुरी तरह धुत विजय और उसके साथियों ने राम सनेही को लात घूंसो से कुचल कर मरणासन्न कर दिया और मोके से भाग गए। घटना में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को परिजन इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:चौकी प्रभारी ने BJP कार्यकर्ताओं को पीटा, फर्जी मुदकमें में फंसाने की धमकी भी दी
ये भी पढ़ें:फॉर्च्यूनर सवार युवक की गुंडई, मां-बेटे पर गाड़ी चाढ़ने के लिए दौड़ाया

मृतक के परिजनों ने चार नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत थाने में दी। जानकारी मिलने पर पुलिस भी एक्टिव हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।