Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fortuner rider tried to run over the mother and son and threatened them by brandishing a pistol

फॉर्च्यूनर सवार युवक की गुंडई, मां-बेटे पर गाड़ी चाढ़ने के लिए दौड़ाया, पिस्टल लहराकर धमकी भी दी

लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में पूजा करने गई महिला, उसके बेटे और मंदिर के पुजारी पर फॉरच्यूनर सवार दबंग ने गाड़ी चढ़ाने के लिए दौड़ाया। आरोप है कि दबंग ने पिस्टल लहरा कर सभी को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 12 March 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
फॉर्च्यूनर सवार युवक की गुंडई, मां-बेटे पर गाड़ी चाढ़ने के लिए दौड़ाया, पिस्टल लहराकर धमकी भी दी

यूपी की राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पीजीआई क्षेत्र की एक कालोनी स्थित मंदिर में पूजा करने गई महिला, उसके बेटे और मंदिर के पुजारी पर फॉरच्यूनर सवार दबंग ने गाड़ी चढ़ाने के लिए दौड़ाया। आरोप है कि दबंग ने पिस्टल लहरा कर सभी को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। दबंग पर महिलाओं से छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कालोनी निवासी एक अधिवक्ता का कहना है कि रविवार को उनकी पत्नी व बेटा कालोनी स्थित मंदिर में पूजा करने गई थीं। वहां कालोनी की अन्य महिलाएं भी थीं। आरोप है कि तभी मनोज शर्मा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ फॉरच्यूनर से वहां पहुंच गया। आरोप है कि बिना किसी वजह के मनोज शर्मा ने उनकी पत्नी, बेटे और पुजारी से गाली गलौच की। विरोध करने पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। दबंग ने उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी भी की।

मोहल्ले के लोगों ने जब शोरगुल किया तो दबंग वहां से निकल गए। घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि इस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन घटना फर्जी है। वीडियो फुटेज निकाल लिए गए हैं। आपस में सिर्फ तकरार हुई है और कोई बात नहीं है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ एयरपोर्ट पर एक घंटे बढ़ेगा फ्लाइटों के लिए समय, योगी ने दिए सख्त निर्देश
ये भी पढ़ें:होली पर यूपी में तीन दिन की छुट्टी, बेसिक शिक्षा परिषद का बड़ा फैसला

लखीमपुर खीरी में युवक की गोली मारकर हत्या

उधर, लखीमपुर खीरी जिले के मिश्राना मोहल्ले में एक पुलिस चौकी के पास करीब पांच हमलावरों ने 20 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह घटना सोमवार शाम को हुई, जब लखनऊ रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) प्रशांत कुमार होली से पहले कानून-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर शहर में ही थे।पुलिस के अनुसार, हाथीपुर के सेठ कॉलोनी निवासी अमोघ सेठ नामक युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।