नदियों के अविरल प्रवाह को जनांदोलन जरूरी: सूर्यप्रताप शाही
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि

देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि नदियों के अविरल प्रवाह के लिए जनांदोलन जरूरी है। इसके लिए नदियों के किनारे बसे गांवों के लोगों को भी इसकी साफ सफाई के लिए आगे आना होगा। एक बार फिर खनुआ की साफ सफाई के लिए 17 मई से बघौचघाट स्थित बाबा भागवत दास की कुटी से खनुआ के सफाई कार्य का शुभारंभ होगा। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को शहर के राघवनगर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि पिछले साल 15 जून से शुरू हुए अभियान में पकहां, रामनगर, कोइलसवा, मलवाबर, अहिरौली, बघौचघाट के ग्रामीणों ने इसमें शामिल होकर खनुआ की साफ सफाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।
उन्होंने कहा कि हेतिमपुर में भी छोटी गंडक नदी के साफ सफाई का कार्य चल रहा है। जिसमें नौतन हथियागढ़, तवक्कलपुर, तरकुलवा व सिरसिया पुल तक सफाई का कार्य चलेगा। उन्होंने कुशीनगर व देवरिया जनपद के खनुआ व छोटी गंडक नदी के किनारे बसे ग्रामीणों को नदियों की साफ सफाई के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खनुआ नाले की सफाई के लिए हेड से लेकर तिरमुहानी घाट तक 20 किलोमीटर सफाई होगी। इसके लिए 60 लाख स्वीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे लगने वाले बाजारों में मीट मांस काटकर गंदगी को नदियों में फेंकने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इससे नदियों का जल प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने त्योहारों में नदियों को प्रदूषण से बचने के लिए छोटी-छोटी मूर्तियां बनाकर ही उसमें प्रवाहित करने को कहा। जिससे प्रदूषण न हो। उन्होंने कहा कि जिले में नगर विकास मंत्री एके शर्मा द्वारा नगर पंचायत पथरदेवा, तरकुलवा व हेतिमपुर में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, प्रभाकर तिवारी मौजूद रहे। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैन्य पराक्रम को सराहा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना के पराक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत लगभग एक दर्जन आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। सेना की इस कार्रवाई से देश की 1.40 करोड़ जनता गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं सैन्य ताकत के बल पर ही सुरक्षित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।