Protest by Contract Employees in Deoria Uttar Pradesh for Better Wages and Job Security संविदा कर्मचारियों ने एक्सईएन कार्यालय पर किया प्रदर्शन, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsProtest by Contract Employees in Deoria Uttar Pradesh for Better Wages and Job Security

संविदा कर्मचारियों ने एक्सईएन कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Deoria News - सलेमपुर (देवरिया) में संविदा कर्मचारी संघ ने एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि कर्मचारियों को उचित वेतन नहीं मिल रहा है और वे 18 हजार रुपये प्रति माह वेतन की मांग कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 18 May 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
संविदा कर्मचारियों ने एक्सईएन कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश संविदा/ निविदा कर्मचारी संघ के केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर शनिवार को जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा टेक्निकल का कार्य हम सभी संविदा कर्मचारियों से करा रही है। जबकि हम सभी संविदा कर्मचारियों को लेबर के अनुबंध पर रखा गया है। वेतन भी कार्य के अनुरुप नहीं है। हम सभी को 18 हजार रुपये प्रति माह वेतन देने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि संविदा लाइनमैन को निकालने की नीति को बंद करें।

सभी को बीमा की सुविधा दिलाया जाए, उपस्थिति के लिए फेस बायोमेट्रिक की दबाब नहीं बनाए जाने समेत अन्य मांगों को मांगों मानें जाने की मांग किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, जिला महा मंत्री मिथिलेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र, संगठन मंत्री बबलू तिवारी, जगजीवन प्रसाद, मंजीत सिंह, अशोक प्रसाद, नीरज पांडेय, चंद्रभूषण कुशवाहा, बालेश्वर आर्य, मनीष सिंह, आशीष यादव, शैलेंद्र पांडेय, अमन कुमार, राहुल सिंह, सोहन गोंड़, गोविन्द गोंड़, सुजीत सिंह, रवींद्र पांडेय, अवधकिशोर सिंह, प्रवीण तिवारी, राजेश कुशवाहा, रामसुमेर सिंह, सुनील पांडेय, जितेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।