Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़crowd went out of control in bhojpuri night when the police batoned ravikishan took charge

भोजपुरी नाइट में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने लाठियां पटकीं तो रविकिशन ने संभाली बात

  • गोरखपुर महोत्सव में देर रात गायक रितेश पांडेय का शो चल रहा था। सांसद और अभिनेता रवि किशन भी दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेज पर थे। देर रात जा ये चंदा... पर भीड़ बेकाबू होकर कूदने लगी। भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, हिन्‍दुस्‍तानSun, 12 Jan 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
भोजपुरी नाइट में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने लाठियां पटकीं तो रविकिशन ने संभाली बात

Gorakhpur Mahotsav 2025: गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को भोजपुरी नाइट शो ने महफिल लूट ली। इस दौरान सिंगर रीतेश पांडेय के जा ये चन्दा... गाने पर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। उसे काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां पटकनी पड़ी। हालांकि, थोड़ी ही देर में स्थिति सामान्य हो गई। मंच पर मौजूद सांसद रविकिशन ने स्थिति को संभाला। उन्‍होंने पुलिस से लाठियां न चलाने और दर्शकों से शांत रहने की अपील की। भीड़ को शांत कराते समय सांसद रविकिशन ने कुछ इस अंदाज में अपनी बात कही, 'पुलिस किसी को डंडा न मारे। सब लइका प्रेम से रहें। मैं जान रहा हूं लाखों की भीड़ है। फिर भी आप लोग भगदड़ नहीं करें। कहीं किसी को चोट न आ जाए। भैया आप लोग जरा आराम से। महाराज जी का क्षेत्र है। महाराज जी (सीएम योगी आदित्‍यनाथ) लाइव देख रहे हैं। पूरा देश आपको देख रहा है।’ सांसद रविकिशन की इन बातों से थोड़ी देर में इधर-उधर दौड़ते लोग अपनी जगह पर रुक गए और स्थिति सामान्‍य हो गई।

गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में चल रहे गोरखपुर महोत्सव में देर रात गायक रितेश पांडेय का शो चल रहा था। सांसद और अभिनेता रवि किशन भी दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेज पर थे। देर रात जा ये चंदा... पर भीड़ बेकाबू होकर कूदने लगी। उसे शांत करने के लिए पुलिस ने लाठियां भाजी। इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गई। फिर स्टेज से सांसद ने सबको शांत कराया। इसके बाद माहौल सामान्य हुआ।

रीतेश और राधा के गीतों का लगा भोजपुरी तड़का

इसके पहले भोजपुरी के मशहूर लोक गायक रीतेश पांडेय और राधा श्रीवास्तव की प्रस्तुति ने माहौल को भोजपुरी के रंग में रंग दिया। राधा ने बालेश्वर की स्टाइल में भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति से ऐसा माहौला बांधा कि पूरा पांडाल तालियां की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इन सबके बीच रीतेश ने सांसद रवि किशन के साथ अपने गीतों से माहौल में चार चांद लगा दिए। आकाश दुबे और शिवानी सिंह को मौका मिला तो उन्होंने अपनी प्रस्तुति से लोगों को नचा दिया।

भोजपुरी नाइट की कमान सबसे पहले राधा ने संभाली। शुरुआत बजरंग बली के चरणों में शीश नवाकर की। उसके बाद अपने लोकप्रिय गीत ‘निक लागे टिकुलिया’ की शुरुआत की। सबसे प्रसिद्ध गीत ‘चटनिया ये सईया हमर सिलवट पर पीसी’ को जैसे ही गाया वहां मौजूद हुजूम खुशी से झूम उठी। इसके उन्होंने ‘काहे जलेबी के तरसे गोरकी बड़ा मजा रसगुल्ला में’ सुनाया तो लोग हाथ उठाकर उनका साथ देने लगे। राधा के बाद कुछ देर के लिए इंडियन आइडियल में स्थान बनाने वाले गोरखपुर के कलाकार आकाश दुबे मंच पर आए और कुछ ही गीतों की प्रस्तुति से पूरे महफिल में छा गया। इन सबके बीच सांसद रवि किशन ने रीतेश को मंच पर बुलाया। रीतेश ने पहले भजन सुनाया फिर लोकगीत सुनाना शुरू किया।

उन्होंने जैसे ही ‘गोरी तोरी चुनरी बा लाल-लाल रे’ सुनाया लोग खुशी से झूम उठे। इसके बाद ‘दिल दिया है जां भी देंगे’ सुनाकर महोत्सव की सुरक्षा में लगे जवानों की हौसला अफजाई की। उन्होंने ‘ओम नम शिवाय’ व ‘भोला बाबा बम भोला बाबा’ भजन की प्रस्तुति से महोत्सव को महादेव की भक्ति में रंग दिया। जाते-जाते अपना मशहूर गीत ‘जा ये चंदा ले जा खबरिया’ सुनाकर माहौल को गमगीन कर दिया। जब शिवानी सिंह को मंच मिला तो उन्होंने लोकगीतों के माध्यम से माहौल को शानदार बना दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें