Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After waiting for 12 years Naga Sadhus dress up for Mahakumbh they will do 17 makeups before Amrit Snan

12 साल के इंतजार के बाद महाकुंभ के लिए सजते-संवरते हैं नागा साधु, अमृत स्नान से पहले करेंगे 17 शृंगार

  • स्नान के निकले नागाओं का अंदाज निराला होता है। 12 वर्ष के इंतजार के बाद लगने वाले महाकुम्भ के अमृत स्नान में पतित पावनी मां गंगा से मिलने (स्नान करने) की खुशी में ये पूरी तरह सज संवरकर निकलते हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान टीम, महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाताMon, 13 Jan 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on

मंगलवार को होने वाले महाकुम्भ के पहले अमृत (शाही) स्नान का मुख्य आकर्षण अखाड़ों के नागा संन्यासी होंगे। स्नान के निकले नागाओं का अंदाज निराला होता है। 12 वर्ष के इंतजार के बाद लगने वाले महाकुम्भ के अमृत स्नान में पतित पावनी मां गंगा से मिलने (स्नान करने) की खुशी में ये पूरी तरह सज संवरकर निकलते हैं। इनका शृंगार महिलाओं के शृंगार से भी कठिन माना जाता है, महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं तो नागा संन्यासियों का सत्रह शृंगार होता है। मंगलवार को नागा संन्यासी सत्रह शृंगार कर स्नान के लिए निकलेंगे।

नागा संन्यासियों के बाकी शृंगार तो महिलाओं की तरह हैं, महिलाओं से इतर इनका सत्रहवां भस्मी शृंगार होता है। ये अपने पूरे शरीर पर भभूत मलते हैं। स्नान के लिए निकलने से पहले नागा संन्यासी अपने पूरे शरीर पर भभूत मलते हैं। इसके बाद पंचकेश होता है। अगर संन्यायी बाल रखता है तो संवारता है और अगर नहीं रखता है तो उसे साफ करता है। बालों को संवारने के बाद जैसे महिलाएं बिंदी, सिंदूर और काजल लगाती हैं। वैसे नागा पंचकेश के बाद रोरी, तिलक और चंदन से खुद को सजाते हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में छा गईं यह साध्वी, इंस्टा पर लाखों फॉलोअर्स, पुराने VIDEO क्यों वायरल

महिलाएं गहने धारण करती हैं तो नागा संन्यासी हार की जगह रूद्राक्ष की माला, चूड़ी की जगह कड़ा, चिमटा, डमरू और कमंडल आदि धारण करते हैं। दिगंबर नागा वस्त्र तो नहीं धारण करते पर लोकलाज को देखते हुए लंगोट, जिसे कोपिन भी कहा जाता हैं, पहनते हैं। अमृत स्नान के लिए गंगा तट पर पहुंचने के बाद इनका उत्साह दोगुना हो जाता है और नागा उन्मुक्त भाव से उसी तरह उछलते हैं, जैसे कोई बच्चा अपनी मां को देखकर उछलता है।

महिलाओं का शृंगारनागाओं का शृंगार
बिंदीतिलक
सिंदूरचंदन
मांग टीकागूथी हुईं जटाएं
काजलकाजल
नथचिमटा, डमरू, कमंडल
हाररुद्राक्ष की माला
कर्णफूलकुंडल
मेहंदीरोरी का लेप
चूड़ियांकड़ा
बाजूबंदबांह पर रुद्राक्ष/फूल की माला
अंगूठीअंगूठी
बाल संवारनापंचकेश
कमरबंदकमर का रुद्राक्ष/फूल की माला
पायलपैर में लोहे/चांदी का कड़ा
इच्चंदन
वस्त्रलंगोट/कोपिन
------------शरीर पर भभूत
अगला लेखऐप पर पढ़ें