Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi keeps an eye on mahakumbh basant panchami shahi snan amrit snan flowers rain from helicopter on devotees

महाकुंभ बसंत पंचमी शाही स्‍नान पर वॉर रूम से CM योगी की नजर, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्‍टर से बरसे फूल

  • सीएम योगी लखनऊ में वॉर रूम से खुद निगरानी कर रहे हैं। प्रदेश के डीजीपी और वरिष्‍ठ अधिकारी भी वहां मौजूद हैं। इस बीच महाकुंभ में नागा साधुओं, अखाड़ों के साधु-संन्‍यासियों और आम श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्‍टर से फूल बरसाए गए हैं। आसमान से बरसते फूलों के बीच अमृत स्‍नान जारी है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ बसंत पंचमी शाही स्‍नान पर वॉर रूम से CM योगी की नजर, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्‍टर से बरसे फूल

Mahakumbh Basant Panchami Amrit Snan: महाकुंभ में आज तीसरा और आखिरी अमृत स्‍नान (शाही स्‍नान) जारी है। एक-एक कर अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संत शोभायात्रा निकालते हुए त्रिवेणी संगम की पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। वहीं मौनी अमावस्‍या पर भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए महाकुंभ में इस बार अमृत स्‍नान के लिए और कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ लखनऊ में अपने आवास पर वॉर रूम से खुद निगरानी कर रहे हैं। प्रदेश के डीजीपी और वरिष्‍ठ अधिकारी भी वहां मौजूद हैं। इस बीच महाकुंभ में नागा साधुओं, अखाड़ों के साधु-संन्‍यासियों और आम श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्‍टर से फूल बरसाए गए हैं। आसमान से बरसते फूलों के बीच अमृत स्‍नान जारी है। बताया जा रहा है कि ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 4 बजे तक 16:58 लाख से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम की पवित्र डुबकी लगा चुके थे।

आखिरी अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी पर भीड़ प्रबंधन का स्पेशल प्लान ऑपरेशन इलेवन तैयार किया गया है। इसकी योजना सीएम योगी के सख्त निर्देश पर बनाई गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन-वे रूट तैयार किया गया है। इसके अलावा पांटून पुलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न आने पाए, इसका भी खास इंतजाम किया गया है। विशेषकर त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी पर महाकुंभ में विहंगम दृश्‍य, पूरी शान से शाही स्‍नान को निकले अखाड़े

12 स्‍थानों पर और मजबूत की गई बैरिकेडिंग

काली मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, नागवासुकी रैंप, गंगा मूर्ति तिराहा, जीटी जवाहर चौराहा, फोर्ट चौराहा, अखाड़ा प्रवेश व वापसी मार्ग, सभी पांटून पुल, ओल्ड जीटी मार्ग, लोवर संगम मार्ग, मुक्ति मार्ग, दक्षिण झूंसी, उत्तरी झूंसी व अखाड़ा क्षेत्र के समस्त गाटा मार्गों के सभी बैरियर और बैरिकेडिंग को पहले से ज्यादा मजबूत किया गया है। महाकुंभ नगर के डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि सभी जगह अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात है। सीमावर्ती क्षेत्रों को जरूरत के अनुसार सील किया गया है। सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं।

भीड़ प्रबंधन का ऑपरेशन-11

महाकुंभ में सुरक्षा के लिए इस बार ऑपरेशन-11 लागू किया गया है। इसके तहत वन वे सिस्‍टम लागू किया गया है। अमृत स्नान पर वन वे रूट पर सख्ती से अमल हो रहा है। श्रद्धालुओं के बढ़ने पर प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन किया जा रहा है। अधिकतर पांटून पुलों पर आवागमन हो रहा है। न्यू यमुना ब्रिज पर सुरक्षा इंतजाम हैं। नैनी से संगम राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पीएसी है। दो बाइक दस्ते गश्त कर रहे हैं। ब्रिज रेलिंग मजबूत की गई है। फाफामऊ पुल, पांटून पुलों पर विशेष इंतजाम किया गया है। दो बाइक दस्तों से पुलिसकर्मी भ्रमण कर ट्रैफिक नियंत्रित कर रहे हैं। प्रयाग जंक्शन पर भी विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। तीन उपाधीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस, दो कंपनी पीएसी तैनात है। प्रयाग जंक्शन की ओर ट्रैफिक रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल है।

एक दिन पहले ही सवा करोड़ से अधिक ने किया पुण्य स्नान

महाकुंभ के तीसरे और आखिरी शाही स्नान से एक दिन पहले रविवार रात दस बजे तक 1.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी लगा ली। इसमें एक फरवरी तक स्नान करने वाले 33.61 करोड़ लोगों की संख्या जोड़ दी जाए तो अब तक 34.90 करोड़ पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। वसंत पंचमी का पुण्यकाल रविवार सुबह 11:53 बजे ही लग गया था। इसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने एक दिन पहले ही स्नान शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में अमृत स्नान जारी, डुबकी लगा रहे संत, श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश

मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो रविवार को सुबह आठ बजे तक दस लाख कल्पवासियों समेत 41.90 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। दोपहर 12 बजे तक 78.83 लाख, दो बजे तक 86.95 लाख, चार बजे तक 1.03 करोड़ जबकि शाम छह बजे तक 1.13 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी। वसंत पंचमी पर सिद्धि और साध्य योग सोमवार सुबह 9:36 बजे तक रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें