महाकुंभ से बनारस लौट रही बस हादसे का शिकार, महिला की मौत, ड्राइवर भी हुआ अचेत
प्रयागराज में लगे महाकुंभ से यात्रियों को लेकर वाराणसी लौट रही रोडवेज की बस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई। वाराणसी में मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा चौराहे के समीप बस ने अचानक अनियंत्रित हो गई और वहां खड़ी मालवाहक में टक्कर मारते हुए पैदल जा रही महिला को रौंद दिया।
प्रयागराज में लगे महाकुंभ से यात्रियों को लेकर वाराणसी लौट रही रोडवेज की बस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई। वाराणसी में मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा चौराहे के समीप बस ने अचानक अनियंत्रित हो गई और वहां खड़ी मालवाहक में टक्कर मारते हुए पैदल जा रही महिला को रौंद दिया। इसके बाद सड़क किनारे नीम के विशाल पेड़ से जा टकराई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। बस का चालक भी सीट पर अचानक अचेत हो गया। बस की चपेट में आई महिला की अस्पताल में मौत गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि नीम का पेड़ जड़ समेत उखड़कर कुछ फीट दूर तक जाकर बस के बॉडी के सहारे हाईटेंशन तार पर लटक गया।
बताया जाता है कि रोडवेज की बस यूपी 70 डीटी 3482 प्रयागराज से वाराणसी आ रही थी। बस को प्रयागराज निवासी आलोक कुमार तिवारी चला रहा था। बनारस में मंडुआडीह थाना क्षेत्र के बौलिया त्रिमुहानी से आगे लहरतारा चौराहे के पास अचानक से बस अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक अचानक से अचेत हो गया। इस पर उसके पास बैठी किसी सवारी ने बस को रोकने के लिए ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन गलती से स्लेटर दबा दिया।
इसके बाद तेज रफ्तार हुई बस सड़क किनारे खड़ी माल वाहक ऑटो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे से पैदल लहरतारा चौराहे की तरफ जा रही 24 वर्षीय महिला को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बस में सवार लगभग 30 यात्रियों को आसपास के लोगों ने नीचे उतारा।
बस की चपेट में आई महिला को शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की शिनाख्त कैंट थानाक्षेत्र के फुलवरिया सरैयां निवासी 24 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी अमित सिंह उर्फ आजाद के रूप में हुई है। घटना के बाद जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पाकर मौके पर यातायात निरीक्षक जितेंद्र यादव, मडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव पहुंच गए और रूट डायवर्जन कर लोगों को किसी तरह जाम से निजात दिलाया।
घटना के बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। मडुवाडीह थाना प्रभारी भारत उपाध्याय के अनुसार बस का ब्रेक फेल होने से घटना हुई।