ट्रांसफार्मर लगने के विवाद में मारपीट, वीडियो वायरल
Bulandsehar News - पहासू, संवाददाता। पहासू के खंडार रोड में घर के सामने ट्रांसफार्मर लगाने को मना करने के विवाद में दबंगों ने एक परिवार को लाठी डंडों से पीटा। पीड़ित ने द

पहासू के खंडार रोड में घर के सामने ट्रांसफार्मर लगाने को मना करने के विवाद में दबंगों ने एक परिवार को लाठी डंडों से पीटा। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग की है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दबंग एक पक्ष के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पहासू में खंडार रोड पर राजेश और अमित राज के मकान पास पास हैं। बिजली विभाग की ओर से राजेश के घर के सामने ट्रांसफार्मर लगाए जाने के लिए फाउंडेशन बनाने की तैयारी की थी,जिसका राजेश ने विरोध किया। राजेश का कहना है कि उसके छोटे-छोटे बच्चे है,अतः ट्रांसफार्मर वहां नही लगना चाहिए। इसी बात को लेकर कुछ दिन पूर्व राजेश और उसके भाइयों ने अमित राज के साथ मारपीट की थी,जिसमे उनके खिलाफ पहासू थाने में मुकदमा दर्ज हो गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। गुरुवार को अमित राज ने अपने लोगों के साथ राजेश के परिवार से मारपीट की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। राजेश ने बिजली विभाग और दबंगों की सांठगांठ जा आरोप लगाते हुए। एसएसपी तथा अन्य उच्चाधिकारियों से दबंगों के खिलाफ करवाई की मांग की है।
कोट--
दो पक्षों में ट्रांसफार्मर रखे जाने को लेकर विवाद चल रहा है। अमित राज की तहरीर परराजेश और उसके भाइयों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज है। वाइरल वीडियो की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी।
..रामफल सिंह, थाना प्रभारी पहासू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।