दोगुनी उम्र के शख्स से बहन की शादी भाई को नहीं थी मंजूर, उठाया ऐसा कदम; दंग रह गए सब
- दोगुनी उम्र के शख्स से बहन की शादी की तैयारी देख भाई परेशान था। उसे यह मंजूर नहीं था। उसका कहना है कि वह खुद बहन को साथ ले गया और आर्य समाज मंदिर में दोस्त से शादी करा दी। भाई-बहन दोनों ने अपने वकील के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचकर पूरी कहानी बयां की जिसे सुन हर कोई दंग रह गया।

यूपी के महाराजगंज के परसामलिक क्षेत्र के एक गांव में एक भाई-बहन के अपहरण और जबरन धर्मांतरण के आरोप की जांच चल रही थी। इसी बीच सोमवार को इस मामले में नाटकीय मोड़ आ गया। पता चला कि दोगुनी उम्र के शख्स से बहन की शादी की तैयारी देख भाई परेशान था। उसे यह मंजूर नहीं था। तब वह खुद बहन को साथ ले गया और आर्य समाज मंदिर में दोस्त से शादी करा दी। भाई-बहन दोनों ने अपने वकील के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचकर पूरी कहानी बयां की जिसे सुन हर कोई दंग रह गया। एडिशनल एसपी के सामने भाई ने बताया कि न तो उसका अपहरण हुआ था और न ही उसकी बहन का अपहरण हुआ है। उसने कहा कि माता-पिता उसकी बहन की शादी नेपाल में दोगुना उम्र के एक व्यक्ति से करवाना चाहते थे। जिससे वह सहमत नहीं था। इसलिए उसने खुद निर्णय लिया और अपनी बहन को आर्य समाज मंदिर में अपने मित्र से शादी करा दी।
दोनों के अधिवक्ता इंद्रासन सिंह व अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस मामले को जबरन धर्मांतरण से जोड़कर दुष्प्रचार कर रहे हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस मामले की नए सिरे से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं किसी के बहकावे में आकर तो यह बयान नहीं दिया गया है। फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का सच सामने आने की संभावना है।
युवक पर अपहण का आरोप लगा की गई थी तोड़फोड़
भाई-बहन के गायब होने के मामले में गांव के ही एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाकर उसके घर व विद्यालय में तोड़फोड़ किया गया था। जिसके बाद गांव में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात है। पुलिस छात्रा का बहला-फुसलाकर अपहरण के आरोप में केस दर्ज कर जांच कर रही है।
क्या बोली पुलिस
महाराजगंज के एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि परसामलिक क्षेत्र के मामले में भाई-बहन को बरामद कर लिया गया है। दोनों का मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 का बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच-पड़ताल के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। लड़की को वन स्टाप सेंटर में भेज दिया गया है।