Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़brother did not approve of sister s marriage with a person twice his age took such step everyone was stunned

दोगुनी उम्र के शख्‍स से बहन की शादी भाई को नहीं थी मंजूर, उठाया ऐसा कदम; दंग रह गए सब

  • दोगुनी उम्र के शख्‍स से बहन की शादी की तैयारी देख भाई परेशान था। उसे यह मंजूर नहीं था। उसका कहना है कि वह खुद बहन को साथ ले गया और आर्य समाज मंदिर में दोस्‍त से शादी करा दी। भाई-बहन दोनों ने अपने वकील के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचकर पूरी कहानी बयां की जिसे सुन हर कोई दंग रह गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, महाराजगंजTue, 4 Feb 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
दोगुनी उम्र के शख्‍स से बहन की शादी भाई को नहीं थी मंजूर, उठाया ऐसा कदम; दंग रह गए सब

यूपी के महाराजगंज के परसामलिक क्षेत्र के एक गांव में एक भाई-बहन के अपहरण और जबरन धर्मांतरण के आरोप की जांच चल रही थी। इसी बीच सोमवार को इस मामले में नाटकीय मोड़ आ गया। पता चला कि दोगुनी उम्र के शख्‍स से बहन की शादी की तैयारी देख भाई परेशान था। उसे यह मंजूर नहीं था। तब वह खुद बहन को साथ ले गया और आर्य समाज मंदिर में दोस्‍त से शादी करा दी। भाई-बहन दोनों ने अपने वकील के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचकर पूरी कहानी बयां की जिसे सुन हर कोई दंग रह गया। एडिशनल एसपी के सामने भाई ने बताया कि न तो उसका अपहरण हुआ था और न ही उसकी बहन का अपहरण हुआ है। उसने कहा कि माता-पिता उसकी बहन की शादी नेपाल में दोगुना उम्र के एक व्यक्ति से करवाना चाहते थे। जिससे वह सहमत नहीं था। इसलिए उसने खुद निर्णय लिया और अपनी बहन को आर्य समाज मंदिर में अपने मित्र से शादी करा दी।

दोनों के अधिवक्ता इंद्रासन सिंह व अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस मामले को जबरन धर्मांतरण से जोड़कर दुष्प्रचार कर रहे हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस मामले की नए सिरे से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं किसी के बहकावे में आकर तो यह बयान नहीं दिया गया है। फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का सच सामने आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:कोचिंग मैनेजर ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में बताई मौत की ये वजह

युवक पर अपहण का आरोप लगा की गई थी तोड़फोड़

भाई-बहन के गायब होने के मामले में गांव के ही एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाकर उसके घर व विद्यालय में तोड़फोड़ किया गया था। जिसके बाद गांव में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात है। पुलिस छात्रा का बहला-फुसलाकर अपहरण के आरोप में केस दर्ज कर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:रेलवे कर्मी का टीनशेड में फंदे से लटकता शव मिला, पत्‍नी ने लगाया हत्‍या का आरोप

क्‍या बोली पुलिस

महाराजगंज के एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि परसामलिक क्षेत्र के मामले में भाई-बहन को बरामद कर लिया गया है। दोनों का मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 का बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच-पड़ताल के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। लड़की को वन स्टाप सेंटर में भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें