Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़coaching manager committed suicide by hanging himself stated the reason for his death in his suicide note

कोचिंग मैनेजर ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में बताई मौत की ये वजह

  • 52 वर्षीय विशाल सिंह शाहपुर थाना क्षेत्र के खजांची चौराहे पर स्थित स्टार ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर में मैनेजर के पद पर काम करते थे। विशाल ने सोमवार को सुबह छह बजे पहुंच कर कोचिंग सेंटर खोल दिया था। सुबह 8 बजे सिक्योरिटी गार्ड पहुंचा तब दरवाजा अंदर से बंद था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरTue, 4 Feb 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
कोचिंग मैनेजर ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में बताई मौत की ये वजह

Coaching manager committed suicide: गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को खजांची चौराहे पर स्थित कोचिंग सेंटर में खुदकुशी कर ली। वह कोचिंग सेंटर में मैनेजर के पद पर काम करता था। सुबह कोचिंग सेंटर खोलने के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पास में मिले सुसाइड नोट में उसने मौत की वजह कर्ज बताया और खुद को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए किसी और को परेशान न करने की बात लिखी थी।

रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का रहने वाला 52 वर्षीय विशाल सिंह शाहपुर थाना क्षेत्र के खजांची चौराहे पर स्थित स्टार ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। विशाल ने सोमवार को सुबह छह बजे पहुंच कर कोचिंग सेंटर खोल दिया था। सिक्योरिटी गार्ड सुबह 8 बजे पहुंचा तब दरवाजा अंदर से बंद था। उसने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो मैनेजर का शव पंखे की कुंडी में रस्सी के सहारे लटका मिला। प्रभारी निरीक्षक शाहपुर नीरज राय ने फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। टीम ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया।

ये भी पढ़ें:रेलवे कर्मी का टीनशेड में फंदे से लटकता शव मिला, पत्‍नी ने लगाया हत्‍या का आरोप

पशु चिकित्सक के मकान में चलता है कोचिंग सेंटर

खजांची चौराहा स्थित पशु चिकित्साधिकारी जीएम अंसारी के तीन मंजिला मकान के दूसरे तल पर लगभग एक साल से कोचिंग संचालित हो रही है। डॉक्टर का परिवार तीसरे तल पर रहता है। डॉक्टर ने बताया कि इसके पहले दूसरे मैनेजर यहां थे।

ये भी पढ़ें:सपा एजेंटो को धमकाया जा रहा, मिल्कीपुर में मतदान से पहले राजेंद्र चौधरी बोले

क्‍या बोली पुलिस

एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने बताया कि मृतक के पास मिले सुसाइड नोट से ऐसा लग रहा है कि वह कर्ज से परेशान था। हालांकि उसने कर्ज किससे लिया था, कोई उस पर दबाव बना रहा था, इसका जिक्र नहीं है और मौत के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें