बीजेपी को विभीषणों से खतरा, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बीजेपी को फिर चेताया
- यूपी में मंत्री आशीष पटेल के प्रकरण के बीच कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बीजेपी को फिर चेताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को विभीषणों से खतरा है। इन पर कार्रवाई नहीं की तो 2027 का चुनाव हार जाएगी।
यूपी में मंत्री आशीष पटेल प्रकरण के बीच कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एक बार फिर बीजेपी को चेताया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि बीजेपी को विभीषणों से खतरा है। उन्होंने कहा कि ये लोग भारतीय जनता पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन पर बीजेपी ने ऐक्शन नहीं किया तो 2027 का चुनाव हार जाएगी।
निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने अपने बेटे के हार का जिक्र करते हुए कहा कि विभीषणों ने ही हराया था। संजय ने आरोप लगाते हुए ये विभीषण ही पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह को गलत खबरें दे रहे हैं कि बिना आरक्षण के निषाद वोट दे देगा। ये वही लोग है कि जिन्होंने लोकसभा चुनाव में हरा दिया था। बीजेपी 43 सीटें हार गई। संजय यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने उनके बेटे प्रवीण निषाद को चुनाव हरा दिया। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी जिसके साथ खड़ी होती है तो मजबूती से खड़ी रहती है। बीजेपी के साथ मैं पहले भी था, आज भी हूं, कल भी रहूंगा। मित्र होने के नाते सही बात बताना जरूरी है।
यूपी में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल प्रकरण के बीच कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एक बार फिर बीजेपी को चेताया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि बीजेपी को विभीषणों से खतरा है। उन्होंने कहा कि ये लोग भारतीय जनता पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन पर बीजेपी ने ऐक्शन नहीं किया तो 2027 का चुनाव हार जाएगी।
निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने अपने बेटे के हार का जिक्र करते हुए कहा कि विभीषणों ने ही हराया था। संजय ने आरोप लगाते हुए ये विभीषण ही पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह को गलत खबरें दे रहे हैं कि बिना आरक्षण के निषाद वोट दे देगा। ये वही लोग है कि जिन्होंने लोकसभा चुनाव में हरा दिया था। बीजेपी 43 सीटें हार गई। संजय यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने उनके बेटे प्रवीण निषाद को चुनाव हरा दिया। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी जिसके साथ खड़ी होती है तो मजबूती से खड़ी रहती है। बीजेपी के साथ मैं पहले भी था, आज भी हूं, कल भी रहूंगा। मित्र होने के नाते सही बात बताना जरूरी है।
|#+||#+||#+|
इससे पहले शुक्रवार को आजमगढ़ में कोटवां सर्किट हाउस में आशीष पटेल का समर्थन करते हुए संजय निषाद ने कहा कि कुछ अधिकारी छवि खराब करने के लिए मंत्री को परेशान कर रहे हैं। भाजपा न हमें सीट दे रही है और न ही सिंबल। यही कारण रहा कि उसे लोकसभा चुनाव में हार मिली। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चेती तो 2027 के चुनाव में खामियाजा भुगतना होगा।
हालांकि संजय निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री जी अच्छे हैं। हमारे मार्गदर्शक हैं, लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो लगातार ऐसा काम कर रहे हैं जिससे वोटर नाराज हो जाएं, जनता नाराज हो जाए।