Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If minister has committed corruption then CM Yogi should dismiss him Ajay Rai on Pallavi and Ashish Patel case

मंत्री ने भ्रष्टाचार किया है तो उन्हें बर्खास्त करें CM योगी, पल्लवी और आशीष पटेल मामले पर बोले अजय राय

  • शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अजय राय ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जबसे योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, नीचे से लेकर ऊपर तक बहुत बडे़ पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रखा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 4 Jan 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on

यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल और सपा विधायक पल्लवी पटेल के विवाद के बीच अब कांग्रेस ने भी एंट्री ले ली। दोनों नेताओं के बीच भ्रष्टाचार को लेकर छिड़ी जंग में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी कूद पड़े। अजय राय ने कहा कि मंत्री आशीष पटेल ने अगर भ्रष्टाचार किया है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यना को उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे आशीष पटेल एसटीएफ से भी खतरा बता रहे हैं, इस पर अजय राय ने योगी सरकार पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया।

आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल का नाम लेते हुए अजय राय ने कहा, अगर उनमें जरा सा भी स्वाभिमान हो तो उन्हें तुरंत भाजपा सरकार को छोड़ देना चाहिए। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अजय राय ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जबसे योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, नीचे से लेकर ऊपर तक बहुत बडे़ पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रखा है। इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि मंत्री आशीष पटेल की रिश्तेदार और विधायक पल्लवी पटेल ने ही उनके ऊपर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें:अनाप-शनाप बयानबाजी न करें, योगी से मिलने पहुंचे मंत्री आशीष पटेल को मिली नसीहत

उन्होंने कहा, पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल के ऊपर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग भी की है लेकिन सीएम योगी ना तो उनकी जांच कराने को तैयार हैं और ना ही मंत्री को बर्खास्त कर पा रहे हैं। जबकि मंत्री ने सीधे-सीधे एसटीएफ से खुद की जान का खतरा बता चुके हैं। अजय राय ने आगे कहा, मंत्री आशीष पटेल यदि ईमानदार हैं और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है तो उन्हें हिम्मत दिखानी चाहिए और तत्काल इस्तीफा देकर अपने आत्मसम्मान की रक्षा कर लेनी चाहिए। यदि वह ऐसा करते हैं तो कांग्रेस उनका स्वागत करेगी।

ये भी पढ़ें:चोर-उचक्का है आशीष, जीजा पर फिर हमलावर पल्लवी पटेल, ओपी राजभर को भी दे दी नसीहत

जल जीवन मिशन योजना में भी हुआ भ्रष्टाचार

यूपी सरकार पर हमलावर हुए अजय राय ने कहा, ‘जल जीवन मिशन’ में भी करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा, केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत यूपी में 31 हजार 3 सौ 3 करोड़ के घोटाले की एक जनहित याचिका हाई कोर्ट लखनऊ खंडपीठ में दायर की गई है। याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि जलजीवन मिशन के तहत नियम कानून को ताक पर रखकर हजारों करोड़ की बंदरबांट हुई है। अजय राय ने कहा कि धार्मिक मुद्दों को उठाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के राज में भ्रष्टाचार से धर्म भी अछूता नहीं रहा है। राम मंदिर से शुरू हुआ भ्रष्टाचार बनारस काशी कॉरिडोर होते हुए कुंभ मेले में भी पहुंच गया है। इन सभी जगहों पर सारे ठेके गुजरातियों को दिए गए हैं जो कि पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, जो लोग आजादी के पहले से कुंभ का कार्य करते थे वह आज पेटी ठेकेदारों के रूप में कार्य कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें