Uttar Pradesh Teacher Union Membership Drive District Minister Vinod Kumar Visits Schools Amid Salary Delays मार्च माह का वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUttar Pradesh Teacher Union Membership Drive District Minister Vinod Kumar Visits Schools Amid Salary Delays

मार्च माह का वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश

Bijnor News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनोद कुमार ने विभिन्न स्कूलों का दौरा किया और संगठन में निष्ठा रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश के बावजूद शिक्षकों का वेतन अभी तक नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 13 April 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
मार्च माह का वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यता अभियान के तहत जिला मंत्री विनोद कुमार ने कन्या इंटर कॉलेज धामपुर, चौधरी बलदेव सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बामनोली, पब्लिक इंटर कॉलेज जैतरा ,केएम इंटर कॉलेज धामपुर आदि का भ्रमण किया। सभी से संगठन में पूर्ण निष्ठा के साथ रहने की अपील की। जिला मंत्री ने बताया कि शासन ने 31 मार्च 2025 को एक आदेश निर्गत करके वित्तीय वर्ष 2025- 26 में माह मार्च 2025 के वेतन का भुगतान बजट आवंटन करने का आदेश दिया। परंतु कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक ने आज तक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया। जिसके शिक्षकों एवं कर्मचारियों में कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के विरुद्ध आक्रोश है। बैठक में जिला आय व्यय निरीक्षक निर्दोष कुमार, नेपाल सिंह, धीरज शर्मा, रामाश्रय, सुभाष कुमार, सुशील कुमार, नीरज कुमार, डॉ ज्ञान सिंह यादव, संजय कुमार, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार, सुभाष चंद्र तथा लक्ष्मण सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।