Tushar Chaudhary Wins Gold Medal in Weightlifting at Khelo India Youth Games खेलो इंडिया में फुलसंदा के तुषार चौधरी ने जीता गोल्ड , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTushar Chaudhary Wins Gold Medal in Weightlifting at Khelo India Youth Games

खेलो इंडिया में फुलसंदा के तुषार चौधरी ने जीता गोल्ड

Bijnor News - खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत तुषार चौधरी ने नहटौर के फुलसंदा से वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता। तुषार ने 102 किलो वर्ग में कुल 289 किलो वजन उठाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 15 मई तक बिहार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 15 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
खेलो इंडिया में फुलसंदा के तुषार चौधरी ने जीता गोल्ड

खेलो इंडिया यूथ गेम के अंतर्गत नहटौर के फुलसंदा निवासी तुषार चौधरी ने वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता। तुषार चौधरी ने वेट लिफ्टिंग में 289 किलो वजन उठाया। 8 मई से 15 मई तक बिहार के राजगीरी में खेलो इंडिया यूथ गेम आयोजित हुए जिसमें फुलसंदा निवासी संजय सिंह के पुत्र तुषार चौधरी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। गिलाड़ी स्थित वेट लिफ्टिंग अकादमी के कोच करण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तुषार ने 102 किलो वर्गभार में स्नैच में 126 किलो, क्लीन एन्ड जर्क में 163 किलो सहित कुल 289 किलो वजन उठाया। तुषार चौधरी की उपलब्धि पर वेटलिफ्टिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जसवंत सिंह एवं हिमांशु चांग, कोच करण सिंह,विकास कुमार, देवराज सिंह राजेंद्र सिंह आदि में खुशी जताई है।

कोच करण सिंह ने अन्य खिलाड़ियों से भी लक्ष्य की प्राप्ति तक निरंतर मेहनत करते रहने का आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।