Preservation Urged for Historic Ajaz Ali Hall in Bijnor ऐतिहासिक इमारत एजाज अली हाल का न किया जाए ध्वस्तीकरण, ज्ञापन सौंपा, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPreservation Urged for Historic Ajaz Ali Hall in Bijnor

ऐतिहासिक इमारत एजाज अली हाल का न किया जाए ध्वस्तीकरण, ज्ञापन सौंपा

Bijnor News - बिजनौर के व्यापारियों और समाजसेवियों ने ऐतिहासिक इमारत ऐजाज अली हाल के ध्वतीकरण रोकने की मांग की है। उन्होंने डीएम को पत्र देकर इस भवन की देखरेख जिला पंचायत को सौंपने की अपील की है। यह भवन 1934 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 5 April 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
ऐतिहासिक इमारत एजाज अली हाल का न किया जाए ध्वस्तीकरण, ज्ञापन सौंपा

जिले की ऐतिहासिक इमारत ऐजाज अली हाल के ध्वतीकरण रोकने को लेकर व्यापारियों व समाजसेवियों ने आवाज उठाई है। व्यापारियों व समाजसेवियों ने डीएम को पत्र देकर ऐतिहासिक इमारत ऐजाज अली हाल के ध्वतीकरण रोकने की मांग की है। शुक्रवार को व्यापारियों व समाजसेवियों ने डीएम को सौंपे पत्र में कहा है कि बिजनौर नगर पालिका प्रांगण में बराबर एक भवन ऐजाज अली हाल का निर्माण वर्ष 1934 में किया गया था। इस भवन का निर्माण तत्कालीन एक ईमानदार डीएम ऐजाज अली की प्रेरणा से हुआ था। तत्कालीन डीएम ने इस भवन के निर्माण में 1750 रुपये का दान भी दिया था। इसके अलावा डिस्ट्रीक्ट बोर्ड ने भी एक हजार रुपये का दान दिया था। तत्कालीन डीएम से प्रेरित होकर जनपद के प्रमुख समाजसेवियों, जमीदारों और सेठों ने भी चंदे की रकम से इस ऐजाज अली हाल का निर्माण कराया था। इस भवन की जमीन जिला पंचायत के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है।

नगर पालिका भवन में चंदा देने वालों के नाम दो पत्थर आज भी लगे हुए हैं। उस समय नगर पालिका ने इस भवन के निर्माण में कोई रकम नहीं खर्च की थी। व्यापारियों व समाजसेवियों ने कहा कि एजाज अली हाल जनपद के लोगों की निशानी है। ये एक चर्चित भवन है। इस भवन में जनपद के लोगों की यादें जुड़ी है। इस पर नगर पालिका बिजनौर को कोई हक नहीं है। हालाकि वर्षों से नगर पालिका की इस की देखरेख कर रही है। व्यापारी, समाजसेवियों की मांग है कि इस भवन एजाज अली हाल को तोड़ने पर रोक लगाई जाए और इसकी देखरेख की जिम्मेदारी जिला पंचायत को दी जाए।

मांग पत्र देने वालों में अमित अग्रवाल, सत्यवीर सिंह, आरए गुप्ता, मोनू, विभोर गोयल, राजीव जैन, अमित कुमार, आकाश गोयल, राहुल कुमार, वीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, मुनेन्द्र सिंह, संजय कुमार, राजीव कुमार, दीपांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।