बंद मकान का ताला तोड़ लाखों के जैवरात और नगदी चोरी
Bulandsehar News - सिकंदराबाद के शिव नगर कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी चुरा ली। पीड़ित परिवार समारोह में शामिल होने गया था। घर लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली। पुलिस ने...

सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में दनकौर रोड स्थित शिव नगर कॉलोनी में बीती रात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर लिए। वापस लौटने पर पीड़ितों को चोरी की जानकारी हुई। शिवनगर कॉलोनी निवासी जयवीर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोमवार को रिश्तेदारी में समारोह में शामिल होने गए थे। रात में चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। मंगलवार की सुबह जब वे परिवार के साथ वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने करीब आधा किलो चांदी, दो तोले सोने की झुमकी, तीन अंगूठियां, एक पेंडल, दस हजार की नगदी और कीमती कपड़े चुरा लिये। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की। पीड़ित ने मामले की बावत कोतवाली में ताहिर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दे कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंदी पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।