घायल की उपचार के दौरान मौत
Bulandsehar News - गुलावठी, संवाददाता। गांव पितुवास की पुलिया के पास सिकंदराबाद-बराल मार्ग पर हुए हादसे में घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम विक्र

गुलावठी। गांव पितुवास की पुलिया के पास सिकंदराबाद-बराल मार्ग पर हुए हादसे में घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम विक्रम सिंह उर्फ प्रताप सिंह निवासी गांव लुहारली थाना अगौता है। गांव लुहारली थाना अगौता निवासी संतोष देवी ने रिपोर्ट में कहा है कि 3 अप्रैल को उसके पति विक्रम सिंह उर्फ प्रताप सिंह अपने साथी दीपक के साथ बाइक से गांव आ रहे थे। पितुवास की पुलिया के निकट कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उसके पति की मेरठ में मौत हो गई। साथी दीपक का इलाज मेरठ के एक अस्पताल में चल रहा है। गमी के कारण वह रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।