Jaunpur Players Shine at State Taekwondo Championship Qualify for National 2025 चार गोल्ड जीतकर लौटे जौनपुर के खिलाड़ी, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsJaunpur Players Shine at State Taekwondo Championship Qualify for National 2025

चार गोल्ड जीतकर लौटे जौनपुर के खिलाड़ी

Jaunpur News - जौनपुर के 13 खिलाड़ियों ने बीएचयू में आयोजित स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लिया। इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 के लिए अर्हता प्राप्त की। श्रेयांश...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 16 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
चार गोल्ड जीतकर लौटे जौनपुर के खिलाड़ी

जौनपुर। बीएचयू में स्थित विभूति नारायण इनडोर स्टेडियम में आयोजित स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जौनपुर के 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जौनपुर के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 के लिए अर्हता पा ली। एसोशिएशन के प्रशिक्षक व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी संजीव कुमार साहू ने बताया कि श्रेयांश मौर्य, गणेश कन्नौजिया, अश्मिका सिंह शानवी राजपाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। इनका चयन 16 व 17 को आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है। चयन होने पर खिलाड़ियों एवं परिजनों में खुशी की लहर है सभी ने एक दूसरे को मुंह मीठा कर कर बधाइयां दी। जनपद वापस पहुंचने पर लोगों ने माला फूल से स्वागत किया। मैनेजर शुभम गुप्ता, विशाल गुप्ता, यथार्थ अग्रहरि, विकास शर्मा, जसेंद्र गुप्ता, अमित निगम, अरविंद सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।