सर्वर में तकनीकी समस्या, रजिस्ट्रार विभाग में कार्य प्रभावित
Bulandsehar News - -दिनभर रही लोगों की भीड़, शाम तक नहीं चली साईट-दिनभर रही लोगों की भीड़, शाम तक नहीं चली साईट-दिनभर रही लोगों की भीड़, शाम तक नहीं चली साईट-दिनभर रही ल

बुलंदशहर। सर्वर में तकनीकी समस्या के चलते सोमवार को रजिस्ट्रार विभाग में कार्य प्रभावित हो गया। रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों को दिनभर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान करीब 17 रजिस्ट्री नहीं हो सकी। दिनभर रफ्तार कम होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे अधिकारी और बाबू भी परेशान दिखे। नगर के राजे बाबू रोड स्थित रजिस्ट्री विभाग में रोजाना 35 से 40 मकान, दुकान, जमीन आदि की रजिस्ट्री होती है। यहां रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों की सुबह से भीड़ लग जाती है, लेकिन कई बार बेवसाइट न चलने के कारण लोगों को चक्कर काटने पड़ते हैं। बेवसाइट की धीमी रफ्तार से कभी भी रजिस्ट्री अटक जाती हैं। लोगों की मानें तो आए दिन यह समस्या देखने को मिलती है। जिससे कई बार परेशान होकर वापस लौटना पड़ता है। सोमवार को भी यही समस्या देखने को मिली। बेवसाइट की कमी के चलते दिनभर लोग जूझते नजर आए। अधिकारी-बाबू भी बेवसाइट नहीं चलने से परेशान दिखे। रजिस्ट्रार दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि बेवसाइट धीमी चलने के कारण यह दिक्कत हुई है। लोगों की रजिस्ट्री की जा रही हैं। बेवसाइट को लेकर उच्चाधिकारियों से बातचीत की जा रही है। जल्द समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।