Robbery at Medical Store in Bulandshahr Cash Stolen After Break-In मेडिकल स्टोर का गेट काटकर हजारों की चोरी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRobbery at Medical Store in Bulandshahr Cash Stolen After Break-In

मेडिकल स्टोर का गेट काटकर हजारों की चोरी

Bulandsehar News - -चांदपुर रोड स्थित शुक्ला मेडिकल स्टोर पर चोरों ने बोला धावामेडिकल स्टोर का गेट काटकर हजारों की चोरीमेडिकल स्टोर का गेट काटकर हजारों की चोरीमेडिकल स्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 16 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल स्टोर का गेट काटकर हजारों की चोरी

बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर का पीछे वाला गेट काटकर गल्ले में रखी नगदी चोरी कर ली। वीडियो फुटेज के आधार पर पीड़ित ने एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। न्यू राजनगर कॉलोनी निवासी रजनीश शुक्ला पुत्र देवेन्द्र शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका चांदपुर रोड पर शुक्ला मैडिकल स्टोर है। दिन में करीब 2 बजे खाना खाने के लिए मैडिकल स्टोर बन्द करके चले गए थे। शाम को 5 बजे पुन: वापस आये और दुकान का शटर खोला तो दुकान के अन्दर का पीछे वाला गेट कटर से कटा था और खुला था जब गल्ला देखा तो उसमें दुकनदारी के रखे करीब 6-7 हजार रुपये नहीं मिले। जानकारी करने पर पता चला कि दुकान वाली गली मै सत्येन्द्र उर्फ सत्तन पुत्र चन्द्रपाल निवासी राजनगर को आसपास घूमते हुए देखा गया, जिसकी वीडियो फुटेज भी उनके पास हैं। शक है कि दुकान से सत्येन्द्र ने ही चोरी कि है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सत्येन्द्र उर्फ सत्तन के खिलाफ मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।