सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक जख्मी
शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज - बांका मुख्य पथ पर मिर्जापुर समीप रफ्तार की कहर में मंगलवार को सड़क दुघर्टना हुई

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज-बांका मुख्य पथ पर मिर्जापुर समीप रफ्तार की कहर में मंगलवार को सड़क दुघर्टना हुई। जिसमें बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी मनीष कुमार सिंह (40) पिता पुरूषोत्तम सिंह हैं। जख्मी युवक मुंगेर जिला के गंगटा थाना क्षेत्र स्थित गौरवडीह गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंंज में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर ने खतरे से बाहर बताया है। सीएचसी में एएनएम व ड्रेसर ने युवक के फूटे हुए सिर में तीन टांके लगाए। पीड़ित परिजनों ने बताया कि निजी व्यक्ति के अंदर रहकर विद्युत विभाग का काम करते हैं। मिर्जापुर पंचायत के गोपालपुर गांव में कर्मियों के साथ डेरा डाले हुए हैं। मंगलवार को ग्यारह बजे दिन में भोजन कर गोपालपुर से जरूरी कामों से वापस घर गौरव डीह लौट रहे थे। जहां उक्त जगह सड़क पर अचानक मवेशी दौड़ जाने से बाइक असंतुलित हो गई। जिससे सड़क किनारे गिरकर अचेत हो गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने जख्मी के परिजनों को सूचना देते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने आनन-फानन में शंभूगंज अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना । चर्चा है कि युवक ने यदि हेलमेट पहना होता तो सिर फूटने से बच सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।