Police Responds to Fake Shooting Report in Aspur Nawada Reveals Land Dispute फायरिंग की सूचना पर दौड़ी कोतवाली शहर पुलिस , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Responds to Fake Shooting Report in Aspur Nawada Reveals Land Dispute

फायरिंग की सूचना पर दौड़ी कोतवाली शहर पुलिस

Bijnor News - पुलिस को आसपुर नवादा में फायरिंग की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में यह घटना फर्जी निकली। जमीन पर खड़े गन्ने को लेकर परिवार के बीच विवाद हो रहा था। एक पक्ष ने गन्ना काटने का विरोध कर पुलिस को झूठी सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 13 April 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
फायरिंग की सूचना पर दौड़ी कोतवाली शहर पुलिस

फायरिंग की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना फर्जी निकली। रविवार की देर शाम कोतवाली शहर के गांव आसपुर नवादा में पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी। सूचना पर हल्का प्रभारी दारोगा वीरेन्द्र सजवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जो जांच में घटना फर्जी निकली। पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों के बीच जमीन पर खड़े गन्ने को लेकर विवाद चल रहा है। एक पक्ष आज अपनी जमीन पर खड़ा गन्ना काट रहा था। जिस पर दूसरे पक्ष ने गन्ना काटने का विरोध कर पुलिस को झूठी सूचना दे दी। पुलिस के मुताबिक सूचना देने वाले पक्ष के पांच लोग पहले भी जेल जा चुके है। कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि जांच में सूचना झूठी निकली है। जमीनी विवाद को लेकर परिवार के लोगों में विवाद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।