Municipality Meeting Approves Road Construction Tree Plantation and Building Repairs नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMunicipality Meeting Approves Road Construction Tree Plantation and Building Repairs

नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास

Bijnor News - धामपुर में नगर पालिका परिषद की बैठक में 20 सीसी सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, आवासीय और कार्यालय बिल्डिंग की मरम्मत, पुताई और वृक्षारोपण अभियान के प्रस्ताव पास हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 17 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका परिषद  बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास

धामपुर। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक शनिवार को शिवाजी पार्क स्थित सम्पादकाचार्य पं. रुद्रदत्त शर्मा पुस्तकालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह ने की तथा संचालन वरिष्ठ लिपिक पवन कुमार ने किया। बैठक में नगर की 20 सीसी सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य को हरी झंडी दी गई। साथ ही पालिका की आवासीय और कार्यालय बिल्डिंग की मरम्मत और पुताई कराने, नगर में वृक्षारोपण अभियान चलाने के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास हुए। वरिष्ठ लिपिक पवन कुमार ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से मरम्मत व निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

पालिका क्षेत्र को स्वच्छ और बेहतर बनाने का संकल्प भी लिया गया। सभासद पुरुषोत्तम अग्रवाल की मांग पर पूर्व में दुकानों के किराए में की गई बढ़ोतरी पर पुनर्विचार के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। साथ ही भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन 'सिंदूर' की प्रशंसा की गई। बैठक में प्रभात गुप्ता, हिमांशु सैनी, हाजी मुंशी नसीम अहमद, संतोष राजपूत, मनोज अग्रवाल, मुकेश रावत, जावेद मुल्तानी समेत कई सभासद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।