राज्य कबड्डी टीम में हुआ छात्राओं का चयन
Bijnor News - बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज महिला सशक्तिकरण का केंद्र बन रहा है। कबड्डी एकेडमी की स्थापना के बाद, दो छात्राओं नैना और संगीता का चयन उत्तर प्रदेश राज्य कबड्डी टीम में हुआ है। प्रबंधक सुनील दत्त शर्मा...
बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त केंद्र बनकर उभर रहा है। दो वर्ष पूर्व श्रीशर्मा की प्रेरणा और कबड्डी के पूर्व नेशनल खिलाड़ी शुभम तोमर तथा मनित ढाका के मार्गदर्शन में विद्यालय में कबड्डी एकेडमी की नींव रखी गई। विद्यालय की दो छात्राओं नैना और संगीता का चयन एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश राज्य कबड्डी टीम में हुआ है। प्रबंधक ने बेटियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। छात्राओं का चयन होने पर प्रबंधक सुनील दत्त शर्मा ने कहा कि यह न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय के प्रबंधक सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में यह संस्थान न सिर्फ शिक्षा बल्कि खेलों और चरित्र निर्माण के क्षेत्र में भी बालिकाओं को नया आयाम दे रहा है।
छात्राओं का चयन होने पर सुनील दत्त शर्मा ने विद्यालय में मिठाई बांटी और बच्चियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा हमारी बेटियाँ अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। हमें उन्हें अवसर देना है, विश्वास देना है और देखिए वो क्या कर दिखाती हैं। उन्होंने ग्रामीण अंचल की बेटियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें।
------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।