Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBTC Teachers Welfare Association Meets District Basic Education Officer to Discuss Key Issues

मांगों को लेकर बीएसए से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

Bijnor News - विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार से मिला। शिक्षकों ने मध्याह्न भोजन योजना में कन्वर्जन कास्ट की कमी, धनराशि की सूचना, बाल्य देखभाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 5 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार से मिला। गुरुवार को शिक्षकों ने बीएसए के समक्ष मध्याह्न भोजन योजना में कन्वर्जन कास्ट की कमी, पीएमएस के थ्रू भेजी गई धनराशि की सूचना शिक्षकों को समय पर देने, निकालने में जल्दबाजी न करने, शिक्षिकाओं के बाल्य देखभाल अवकाश को ससमय स्वीकृत करने, भनेड़ा प्रकरण में निलंबित तथा हटाए गए शिक्षकों के साथ न्याय करते हुए बहाल करने सहित अनेक समस्याएं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान के लिए बात की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक समस्या पर विस्तृत चर्चा की और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रभारी नरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री अजहर जमाल, नौबहार सिंह, गुलशन गुप्ता, रोहिताश सिंह, शिवनाथ सिंह, राम अवतार सिंह, भूपेंद्र सिंह असद जुबेर, अरविंद अहलावत, नवनीत कुमार तथा भनेड़ा के चारों शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें