अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई
Bijnor News - बिजनौर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में उनके जीवन चरित्र पर जानकारी दी गई और बालिकाओं द्वारा एक लघु नाटिका प्रस्तुत की...

बिजनौर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बिजनौर के तत्वावधान में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में माता अहिल्याबाई के बारे में उनके जीवन चरित्र की संपूर्ण जानकारी दी गई । कार्यक्रम काकरान वाटिका बिजनौर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सैकड़ों शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और मां अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके और दीप प्रज्जवलित करके किया गया। उसके बाद शैली शर्मा तथा रूपाली दोनों शिक्षिकाओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई । उसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिमरपुर की बालिकाओं ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की।
लघु नाटिका प्रस्तुत करने वाले सभी आठ बालिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अनोखा प्रयास वेलफेयर सोसाइटी एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पांच बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, उपाध्यक्ष जयदीप मलिक, रूपेश राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी अरुण उपाध्याय, जिला महामंत्री अमर सिंह , मंडलीय महामंत्री रितेश भटनागर, जिला संगठन मंत्री विष्णु कुमार, गौरव सिंह, अनिल कुमार, होरी सिंह डॉक्टर इंद्रपाल सिंह , राजेंद्र सोलंकी का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।