Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bhojpuri is spoken in eight countries language of every household in Purvanchal Eighth Schedule raised in Los

भोजपुरी आठ देशों में बोली जाती है, पूर्वांचल में घर-घर की भाषा, आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग लोस में उठी

भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग सोमवार को लोकसभा में उठी। यूपी के सलेमपुर से सांसद रमाशंकर राजभर ने मांग उठाते हुए कहा कि भोजपुरी आठ देशों में बोली जाती है।

Yogesh Yadav नई दिल्ली भाषाTue, 11 Feb 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
भोजपुरी आठ देशों में बोली जाती है, पूर्वांचल में घर-घर की भाषा, आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग लोस में उठी

भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग एक बार फिर लोकसभा में उठी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया, 'ओटीटी' मंचों पर अश्लीलता फैलाने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाने और ट्रेनों में कुल्हड़ में चाय बेचे जाने जैसी मांगें भी हुईं। सदन में शून्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के सलेमपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्य रमाशंकर राजभर ने कहा कि भोजपुरी भाषा दुनिया के आठ देशों में बोली जाती है और यह पूर्वांचल के घर-घर में बोली जाने वाली भाषा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए।

मध्य प्रदेश के उज्जैन से भाजपा सदस्य अनिल फिरोजिया ने सरकार से मांग की कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चाय कुल्हड़ में बेची जानी चाहिए जिससे मिट्टी के बर्तन बनाने वाले लोगों को फायदा होगा। शिवसेना के नरेश म्हास्के ने सोशल मीडिया 'इन्फ्लुएंसर' रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में सोशल मीडिया और 'ओटीटी' मंचों के कार्यक्रमों पर सेंसर लगाने की सरकार से मांग की।

ये भी पढ़ें:कुख्यात श्रीप्रकाश शुक्ला का खात्मा करने वाले पूर्व IPS अफसर अजय शर्मा नहीं रहे

झारखंड के हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनीष जायसवाल ने राज्य के कुछ हिस्सों में सरस्वती पूजन पर पथराव और राम नवमी के जुलूस को रोके जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ''झारखंड में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, केंद्र सरकार को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।''

सासाराम से कांग्रेस के सांसद मनोज कुमार ने पिछले दिनों अपने साथ हुई मारपीट की घटना का उल्लेख करते हुए अपनी जान को कुछ आपराधिक तत्वों से खतरा होने का दावा किया और सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की। कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला ने देश में चीनी मांझा से होने वाले हादसों का जिक्र किया तथा इसके चीन से आयात, देश में इसके उत्पादन और इसकी बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में ADG अमिताभ यश ने संभाली कमान, योगी ने कई बड़े अफसर प्रयागराज भेजे

सपा के आनंद भदौरिया ने दावा किया कि उनके क्षेत्र में प्रशासन बुद्ध कथा के आयोजन में अड़चन डालने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा की तरह बुद्ध कथा के आयोजन के लिए भी अनुमति की जरूरत नहीं होनी चाहिए। आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने भी सरकार से मांग की कि संत कबीर, गुरू रविदास और गौतम बुद्ध को मानने वाले लोगों को इनसे संबंधित धार्मिक कार्यों के आयोजन की अनुमति मिलनी चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें