विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह नहीं…बाबर आजम ने चुनी अपनी वर्ल्ड XI; इन दो भारतीयों को दी जगह
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में अपनी टी20 वर्ल्ड XI चुनी है। इस टीम में उन्होंने ना तो विराट कोहली को जगह दी है और ना ही जसप्रीत बुमराह को। उन्होंने अपनी इस XI में दो भारतीय जरूर चुने हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में अपनी टी20 वर्ल्ड XI चुनी है। इस टीम में उन्होंने ना तो टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली को जगह दी है और ना ही जसप्रीत बुमराह को। हालांकि उन्होंने अपनी इस XI में दो भारतीय को जरूर रखा है। बाबर आजम की वर्ल्ड XI में दो भारतीय रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव हैं। रोहित के नाम फिलहाल T20I में सबसे ज्यादा रन (4231) बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, वहीं सूर्या मौजूदा भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। आईए एक नजर डालते हैं बाबर आजम की वर्ल्ड XI पर-
जालमी टीवी पर एक पोडकास्ट के दौरान अपनी वर्ल्ड XI का चयन करते हुए बाबर आजम ने सबसे पहले रोहित शर्मा का नाम लिया। बतौर ओपनर उनके बैटिंग पार्टनर के रूप में उन्होंने हमवतन मोहम्मद रिजवान को चुना।
उन्होंने नंबर-3 पर भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के रूप में फखर जमन को चुना है और चौथे नंबर पर उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जगह दी है।
बाबर आजम ने नंबर-5 पर इंग्लैंड के पूर्व टी20 कप्तान जोस बटलर और 6 पर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का चयन किया है।
ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने 7वें नंबर पर साउथ अफ्रीका के ही मार्को येनसन को रखा है और अपनी टीम में बाबर ने एकमात्र स्पिनर के रूप में अफगानिस्तान के राशिद खान को चुना है।
बाबर आजम की वर्ल्ड कप XI के पेस अटैक में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क के अलावा इंग्लैंड के मार्क वुड हैं।
बाबर आजम टी20 वर्ल्ड XI- रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, फखर जमन, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, डेविड मिलर, मार्को येनसन, राशिद खान, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, मार्क वुड