Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Former IPS officer Ajay Sharma who killed notorious Shriprakash Shukla is no more

कुख्यात श्रीप्रकाश शुक्ला का खात्मा करने वाले पूर्व आईपीएस अफसर अजय शर्मा नहीं रहे

कुख्यात श्रीप्रकाश शुक्ला का खात्मा करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय शर्मा का निधन हो गया है। नोएडा के कैलाश अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अजय शर्मा कई बीमारियों से जूझ रहे थे।

Yogesh Yadav नोएडा भाषाTue, 11 Feb 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
कुख्यात श्रीप्रकाश शुक्ला का खात्मा करने वाले पूर्व आईपीएस अफसर अजय शर्मा नहीं रहे

उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का सोमवार देर रात को नोएडा के कैलाश अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उनके बेटे यश शर्मा ने यह जानकारी दी। यश ने बताया कि 1966 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रहे शर्मा कई बीमारियों से ग्रस्त थे। उन्हें 25 जनवरी को गंभीर हालत में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गई। यूपी के कुख्यात बदमाश श्रीप्रकाश शुक्ला का खात्मा करने के बाद अजय राज शर्मा चर्चा में आए थे।

अजय राज शर्मा के बेटे यश ने बताया कि उन्हें सांस लेने में परेशानी थी और वह मधुमेह तथा रक्तचाप से भी पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि शर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। शर्मा उत्तर प्रदेश में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के गठन और कुख्यात बदमाश श्रीप्रकाश शुक्ला के खात्मे को लेकर चर्चा में रहे थे। वह दिल्ली के पुलिस आयुक्त के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी पद पर भी तैनात रहे थे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में ADG अमिताभ यश ने संभाली कमान, योगी ने कई बड़े अफसर प्रयागराज भेजे

शर्मा सेवानिवृत्ति के बाद नोएडा में सेक्टर 44 के बी-ब्लॉक स्थित एक मकान में रह रहे थे। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के रहने वाले थे। अजय राज शर्मा दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर भी थे। दिल्ली में भी काफी लोकप्रिय पुलिस अधिकारियों में गिने जाते थे। दिल्ली पुलिस में ये पहले कमिश्नर थे, जिन्हें AGMUT कैडर को दरकिनार कर पोस्ट मिली थी।तत्कालीन गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी इन्हें यूपी कैडर से लेकर आए थे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में जनसैलाब, पांच कारण जो श्रद्धालुओं को अपनी तरफ खींच रहा संगम

जमींदार परिवार में जन्मे अजय राज शर्मा को बचपन से ही पुलिस में जाने का शौक था। जब आईपीएस बनकर पुलिस विभाग में पहुंचे तो कई कीर्तिमान रच डाले। जब यूपी के तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह को मारने की सुपारी श्रीप्रकाश शुक्ला को मिलने की खबर मिली तो एसटीएफ बनाई गई और उसकी कमान तत्कालीन डीजी रैंक के अधिकारी अजय राज शर्मा को सौंपी गई। उनकी अगुवाई में एसटीएफ ने श्रीप्रकाश शुक्ला को भी ठिकाने लगा दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें