Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Be alert during Holi and Ramzan CM Yogi gave these instructions to officers

होली और रमजान पर रहें अलर्ट, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये निर्देश

  • होली और रमजान को लेकर सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अलर्ट रहें। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। पारंपरिक रूप से निकलने वाले जुलूस को लेकर सतर्कता बनाए रखें।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 07:15 AM
share Share
Follow Us on
होली और रमजान पर रहें अलर्ट, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों को निर्देशित किया कि होली और रमजान को देखते हुए अलर्ट रहें। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। पारंपरिक रूप से निकलने वाले जुलूस को लेकर सतर्कता बनाए रखें। कहीं से कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। दो दिवसीय प्रवास पर बुधवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने मंदिर परिसर में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकें कर लें। अगर कहीं से कोई सकारात्मक सुझाव आते हैं तो उसे जरूर अमल में लाएं।

इस दौरान सीएम योगी ने जिले में चल रही निर्माण परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। कहा कि विकास परियोजनाओं पर लगातार मॉनीटरिंग करते रहें। ध्यान रखें कि सभी परियोजनाओं का काम समय से पूरी हो जाए। मुख्यमंत्री ने पैडलेगंज-ट्रांसपोर्टनगर सिक्सलेन फ्लाईओवर, नकहा और गोरखनाथ ओवरब्रिज के साथ खजांची व पादरी बाजार फ्लाईओवर के निर्माण की प्रगति पूछी। मुख्यमंत्री ने आयुष विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नालियों के ऊपर उबड़-खाबड़ स्लैब नहीं होने चाहिए। उसके व्यवस्थित किया जाए, जिसससे फुटपाथ के रूप में उसका इस्तेमाल किया जा सके। बैठक में कमिश्नर अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर समेत प्रमुख अफसर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:अंसल के खिलाफ योगी सरकार ने कसा शिकंजा, निवेशकों के साथ धोखाधड़ी पर 2 FIR
ये भी पढ़ें:अबू आजमी को यूपी भेज दो, उपचार कर देंगे, औरंगजेब को लेकर सपा पर खूब गरजे योगी

जल्द शुरू कराएं योगानंद के स्मृति भवन का निर्माण

मुख्यमंत्री ने मुफ्तीपुर में परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर स्मृति भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आवक की दृष्टि से सभी जरूरी सुविधाएं विकसित की जाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें