पूर्व विधायक को सोशल मीडिया पर धमकाया, केस
Basti News - कप्तानगंज पुलिस ने भाजपा के पूर्व सदस्यों को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने और धमकाने के मामले में नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता मिथलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विपक्षियों ने पूर्व...

बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने भाजपा के पूर्व व उनसे जुड़े लोगों को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने व धमकाने के मामले में नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कप्तानगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार, सुभाषचंद्र बोस नगर निवासी मिथलेश कुमार गुप्ता ने तहरीर देकर बताया है कि विपक्षियों ने सोशल मीडिया के व्हाट्सअप प्लेटफार्म पर पूर्व विधायक कप्तानगंज चंद्रप्रकाश शुक्ल व उनसे संबंधित लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा, अपशब्द का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्रुप एडमिन प्रेम मोहन मौर्या, एडमिन अनिल गुप्ता, एडमिन राजेंद्र यादव, राजेश पाल, संजय यादव, संगम त्रिपाठी, बीएल मौर्या, आलोक श्रीवास्तव व मार्कन्डेय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मोहम्मद रफी को सौंपी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।