Inauguration of Development Projects in Mirganj Rs 63 Lakh Investment जिला पंचायत अध्यक्ष ने 63 लाख की सड़कों का किया लोकार्पण, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsInauguration of Development Projects in Mirganj Rs 63 Lakh Investment

जिला पंचायत अध्यक्ष ने 63 लाख की सड़कों का किया लोकार्पण

Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ मीरगंज क्षेत्र में 63 लाख रुपयों की लागत से बने खड़ंजा, सड़क एवं नाला का लोकार्पण कि

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 16 May 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
जिला पंचायत अध्यक्ष ने 63 लाख की सड़कों का किया लोकार्पण

मीरगंज, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ मीरगंज क्षेत्र में 63 लाख रुपयों की लागत से बने खड़ंजा, सड़क एवं नाला का लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुईं। जिला पंचायत ने मीरगंज के गांव सिंगरा में 12 लाख, हुरहुरी में 22 लाख रुपयों की लागत से खड़ंजा, 29 लाख रुपयों की लागत से कुल्छा खुर्द में डामर रोड व नाला का निर्माण कराया है। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, प्रशांत पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने तीनों गांवों में जिला पंचायत द्वारा कराए कार्यों का लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा जिला पंचायत सदस्य विकास कार्य कराने को प्रस्ताव दें।

जिला पंचायत काम कराने को तैयार है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं है। केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख भी भाजपा के हैं। जनहित के काम प्राथमिकता के आधार पर होंगे। जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर हुरहुरी में तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल हुईं। कार्यक्रमों में विशाल, दक्ष यदुवंशी, मनोज यदुवंशी, अनिल वर्मा, केपी मौर्य, राहुल मौर्य, मोहन स्वरूप राजपूत, नाजिम अली,रामपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।