बरेली सिटी स्वास्थ्य केंद्र पर लगा स्वास्थ्य शिविर
पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के इज्जतनगर स्वास्थ्य केंद्र में बरेली सिटी के कर्मचारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें...
पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेलवे चिकित्सालय इज्जतनगर के स्वास्थ्य केंद्र बरेली सिटी में कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गयाl जिसमें कर्मचारियों के स्वास्थ की जांच करके दवाइयां और बेहतर खानपान व्यायाम करने को प्रेरित किया गया है। बरेली सिटी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच शिविर में रविवार को बरेली सिटी स्टेशन के विभिन्न रेल विभागों के कर्मचारी एवं उनके आश्रित स्वास्थ्य का परीक्षण कराने पहुंचे। जिसमें बॉडी मास इंडेक्स द्वारा मोटापे की जांच की गई। ग्लूकोमीटर द्वारा ब्लड शुगर, रक्तचाप एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किये गए। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में शिविर लगा। तीन कर्मचारी डायबिटीज, तीन में वीपी की समस्या मिली। स्किन फंगल इन्फेक्शन कई कर्मचारियों में मिला। दो कर्मचारी वायरल फीवर और एक को अस्थमा की बीमारी थी। रोग ग्रसित कर्मचारियों और आश्रितों को आवश्यक दवाइयां और सलाह दी गईं l शिविर को सफल बनाने में मुख्य फार्मासिस्ट बरेली सिटी असीम मसूद, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गौरव शंखधार आदि का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।