Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीHealth Camp Organized for Railway Employees in Bareilly City

बरेली सिटी स्वास्थ्य केंद्र पर लगा स्वास्थ्य शिविर

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के इज्जतनगर स्वास्थ्य केंद्र में बरेली सिटी के कर्मचारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 8 Sep 2024 08:53 PM
share Share

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेलवे चिकित्सालय इज्जतनगर के स्वास्थ्य केंद्र बरेली सिटी में कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गयाl जिसमें कर्मचारियों के स्वास्थ की जांच करके दवाइयां और बेहतर खानपान व्यायाम करने को प्रेरित किया गया है। बरेली सिटी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच शिविर में रविवार को बरेली सिटी स्टेशन के विभिन्न रेल विभागों के कर्मचारी एवं उनके आश्रित स्वास्थ्य का परीक्षण कराने पहुंचे। जिसमें बॉडी मास इंडेक्स द्वारा मोटापे की जांच की गई। ग्लूकोमीटर द्वारा ब्लड शुगर, रक्तचाप एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किये गए। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में शिविर लगा। तीन कर्मचारी डायबिटीज, तीन में वीपी की समस्या मिली। स्किन फंगल इन्फेक्शन कई कर्मचारियों में मिला। दो कर्मचारी वायरल फीवर और एक को अस्थमा की बीमारी थी। रोग ग्रसित कर्मचारियों और आश्रितों को आवश्यक दवाइयां और सलाह दी गईं l शिविर को सफल बनाने में मुख्य फार्मासिस्ट बरेली सिटी असीम मसूद, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गौरव शंखधार आदि का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें