बरेली शहर में 144 टीमें करेंगी सर्विलांस, निगरानी शुरू
Bareily News - कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद निगरानी तेज हुई है। बरेली शहर के कंटेनमेंट जोन में सर्विलांस के लिए 144 टीमें तैनात की गईं हैं। कंटेनमेंट जोन...
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद निगरानी तेज हुई है। बरेली शहर के कंटेनमेंट जोन में सर्विलांस के लिए 144 टीमें तैनात की गईं हैं। कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी। कोरोना के प्रति जागरूक करेंगी। कोरोना संक्रमण की आशंका होने पर तुरंत कंट्रोल रूम में सूचना देने की अपील भी करेंगी।
एक दिन पहले कोरोना को लेकर डीएम नितीश कुमार ने एडवाइजरी जारी कर दी। एक मरीज के संक्रमित होने पर उसके घर के आसपास का सिर्फ 25 मीटर के दायरे को कंटनेमेंट जोन बनाया जाएगा। बैरिकेडिंग नहीं की जाएगी। कंटेनमेंट जोन में आवाजाही और कारोबारी गतिविधियों को भी बंद नहीं किया जाएगा। डीएम ने मंगलवार को एसपी के साथ कंटेनमेंट जोन को लेकर लंबी मंत्रणा की। शहर में 144 टीमों को ऑक्सी मीटर और इंफ्रारेड थर्मामीटर से लैस कर दिया गया है। कंट्रोल रूम से एक-एक संक्रमित की फोन के जरिए मॉनीटरिंग शुरू कर दी गई है। गांव में भी निगरानी समितियों को सक्रिय किया गया है। निगरानी समिति बाहर से आने वालों की सूचना प्रशासन को देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।