चोरी की बाइक बरामद, डायल 112 टीम को मिला प्रशस्ति पत्र
Barabanki News - बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने डायल 112 की टीम को सम्मानित किया। 14 मई को गश्त के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया, जो लखनऊ से चोरी हुई थी। वाहन की बरामदगी पर स्वामी ने पुलिस...

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने उत्कृष्ट कार्य के लिए डायल 112 प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कांत यादव, उपनिरीक्षक बब्बन सिंह यादव, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार व कांस्टेबल चालक जितेन्द्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 14 मई को थाना देवा क्षेत्र की पीआरवी 5484 टीम ने रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (वढ34 अऊ 9031) को रोका। चालक वाहन छोड़कर भाग गया और पीछे बैठे व्यक्ति से पूछताछ पर जानकारी नहीं मिली। डिग्गी में मिली बीमा रसीद के मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर वाहन स्वामी ने बताया कि मोटरसाइकिल लखनऊ से चोरी हुई थी। वाहन की बरामदगी पर स्वामी ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
इस सराहनीय कार्य पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।