Hockey League Babu Society and Gandhi Club B Secure Victories बाबू सोसाइटी और गांधी क्लब बी ने दर्ज की शानदार जीत, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsHockey League Babu Society and Gandhi Club B Secure Victories

बाबू सोसाइटी और गांधी क्लब बी ने दर्ज की शानदार जीत

Barabanki News - बाराबंकी में केडी. सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही ट्रेनीज हॉकी लीग में बाबू सोसाइटी ने गांधी क्लब ए को 6-0 से हराया। दूसरी ओर, गांधी क्लब बी ने बाराबंकी वॉरियर्स को 1-0 से मात दी। दोनों टीमों ने अगले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 17 May 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
बाबू सोसाइटी और गांधी क्लब बी ने दर्ज की शानदार जीत

बाराबंकी। केडी. सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही ट्रेनीज हॉकी लीग के तहत शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। जिनमें बाबू सोसाइटी व गांधी क्लब बी ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बना ली। पहले मैच में बाबू सोसाइटी ने गांधी क्लब ए को 6-0 के बड़े अंतर से हराया। मैच की शुरुआत से ही बाबू सोसाइटी ने आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। टीम के लिए आशुतोष और आदिल ने दो-दो गोल किए, जबकि लकी और अमित ने एक-एक शानदार मैदानी गोल दागा। दूसरा मुकाबला गांधी क्लब बी और बाराबंकी वॉरियर्स के बीच हुआ।

इस मुकाबले में गांधी क्लब बी के प्रीतम ने शुरुआती मिनटों में एक बेहतरीन मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी, जो अंत तक निर्णायक साबित हुई। इस मौके पर हॉकी संघ के सचिव मज़हर अजीज खान, संयुक्त सचिव चंदा रानी, शकील अहमद सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।