12 Resident Doctors Visit CHC Deva for Health Administration Insights रेजीडेंट चिकित्सकों ने शैक्षिक भ्रमण में जानी स्वास्थ्य सेवाएं, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki News12 Resident Doctors Visit CHC Deva for Health Administration Insights

रेजीडेंट चिकित्सकों ने शैक्षिक भ्रमण में जानी स्वास्थ्य सेवाएं

Barabanki News - बाराबंकी में 12 रेजीडेंट चिकित्सकों ने सीएचसी देवा का भ्रमण किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राधेश्याम गौड़ ने योजनाओं की जानकारी दी। सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 13 May 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
रेजीडेंट चिकित्सकों ने शैक्षिक भ्रमण में जानी स्वास्थ्य सेवाएं

बाराबंकी। स्वास्थ्य प्रशासन में डिप्लोमा कर रहे 12 रेजीडेंट चिकित्सकों ने मंगलवार को सीएचसी देवा का भ्रमण किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राधेश्याम गौड़ ने चल रही योजनाओं की जानकारी दी। उसके बाद चिकित्सक सीएमओ कार्यालय पहुंचे यहां पर सीएमओ से विभाग की सेवाओं के बारे में जाना। सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार संस्थान में एमडी सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशासन व स्वास्थ्य प्रशासन में डिप्लोमा कर रहे 12 चिकित्सकों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा में संचालित स्वास्थ्य इकाईयों एवं उन पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

एसीएमओ डॉ. राजीव सिंह, डॉ. पंकज चौधरी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की संरचना, मॉनीटरिंग, रिपोर्टिंग, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, टीकाकरण, संचारी रोग, परिवार कल्याण, क्षयरोग कार्यकम, कुष्ठरोग कार्यकम, आशा बहू, एएनएम व सीएचओ के कार्यों को विस्तृत से समझाया। उसके बाद चिकित्सकों का दल वापस रवाना हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।