Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsWoman Files Complaint After Assault by Sister and Family Over Temple Construction Dispute
मारपीट में परिवार के तीन नामजद
Banda News - बांदा। संवाददाता हमीरपुर के मौदहा के कस्बा उपरौस निवासी शिवरानी ने बिसंडा थाना में
Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 18 May 2025 12:37 AM

बांदा। संवाददाता हमीरपुर के मौदहा के कस्बा उपरौस निवासी शिवरानी ने बिसंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिवरानी के मुताबिक, बिसंडा में गांव बाघा में मायका है। जहां मंदिर का निर्माण करा रही है। पूर्व में हुए विवाद के लेकर रात करीब 10 बजे बडोखर गिरवां निवासी बड़ी बहन सुखरानी पत्नी भवानीदीन अपने बेटे बुद्धिविलास और बहू कीर्ति के साथ एकराय होकर आए। गालीगलौज करते हुए मारपीट की। बेटा बीचबचाव के लिए आया तो उसे भी मारपीटा। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।