पूर्व डीजीपी ने पुलिस पेंशनर्स संग की बैठक
Banda News - बांदा में, उप्र पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक की। उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं को प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी को अवगत कराने की बात...

बांदा। संवाददाता उप्र पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने सर्किट हाउस में पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक की। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में पेंशनरों की अनेक समस्याओं को लेकर प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी उप्र को समय समय पर पत्राचार द्वारा अवगत कराया जाता है। जनपद बांदा में सभी सर्किलों में मीटिंग कर पदाधिकारियों का चयन संगठन की मजबूती के लिए किया गया है। यहां गोविंद सिंह कछवाह, जयकरण सिंह, सत्य प्रकाश द्विवेदी, रामऔतार विश्वकर्मा, श्याम लाल यादव, अल्कू राम विश्वकर्मा, नियाज़ अहमद खां, बलबीर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, शंखपाणि मिश्रा, चुनकाई सिंह, राममिलन सिंह, शिवकुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।