Tragic Accident Speeding Poclain Hits Bike Young Man Killed in Banda पोकलैंड की टक्कर से तेरहवीं खाकर लौटे बाइक सवार की मौत, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Accident Speeding Poclain Hits Bike Young Man Killed in Banda

पोकलैंड की टक्कर से तेरहवीं खाकर लौटे बाइक सवार की मौत

Banda News - बांदा। संवाददाता तेज रफ्तार पोकलैंड ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 17 May 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
पोकलैंड की टक्कर से तेरहवीं खाकर लौटे बाइक सवार की मौत

बांदा। संवाददाता तेज रफ्तार पोकलैंड ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। साथी गंभीर घायल है। दोनों लोगों तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। हादसा हर्रावापुरवा के पास हुआ। ड्राइवर पोकलैंड छोड़कर भाग निकला। बिसंडा थानाक्षेत्र के तेंदुरा गांव निवासी 35 वर्षीय रमेश पड़ोसी 45 वर्षीय चुन्नी रैकवार के साथ नादनमऊ तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे। रात को दोनों लोग बाइक से गांव लौट रहे थे। हर्रावापुरवा के पास सामने से आई पोकलैंड ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद पोकलैंड को मौके पर खड़ी करने के बाद ड्राइवर फरार हो गया। वहां से गुजरे राहगीरों ने देखा तो घरवालों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद रमेश को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के चाचा बृजमोहन ने बताया कि रमेश राजकोट में काम करता था। वह तीन माह पहले गांव आया था। तीन भाइयों छोटा था। मृतक अपने पीछे पत्नी रेवती के अलावा एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।