कमालुद्दीन निर्विरोध अध्यक्ष, महासचिव के लिए होगा चुनाव
Banda News - बांदा। संवाददाता तहसील पैलानी अधिवक्ता संघ के चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता कमालुद्दीन खान निर्विरोध

बांदा। संवाददाता तहसील पैलानी अधिवक्ता संघ के चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता कमालुद्दीन खान निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। यह पहली बार है, जब मुस्लिम समाज से किसी अधिवक्ता को पैलानी बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया था। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अभय कुमार निषाद, कोषाध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामप्रकाश खेंगर, सामान्य उपाध्यक्ष पद पर रामनरेश त्रिपाठी भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। संघ के महासचिव पद पर दो दावेदारों गयाप्रसाद निषाद और विष्णुदत्त द्विवेदी ने नामांकन किया। इससे 22 मई को इस पद के लिए चुनाव होगा।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह, कामता प्रसाद वर्मा, हनुमान दास तिवारी, जमील खान, सकील खान, झंडू सिंह, रुद्रदत्त मिश्रा, अभय निषाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।